संतोष गंगवार
रमेश पोखरियाल निशंक
संजय धोत्रे
IIT बॉम्बे
शिक्षा, संचार और इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे कल वर्चुअल माध्यम के जरिए 8वीं ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसका आयोजन इस वर्ष भारत की मेजबानी में आयोजित किए जा रहे 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का एक हिस्सा है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पांच ब्रिक्स सदस्य देशों के शिक्षा मंत्री इस बैठक में भाग लेंगे। इससे पहले, 29 जून को अब तक इस पहल के तहत सदस्य देशों की प्रगति को देखने और इसे आगे ले जाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के अंतरराष्ट्रीय शासी बोर्ड (एनयू आईजीबी) की बैठक हुई थी। इसमें भारत से सदस्य के रूप में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री अमित खरे, यूजीसी के अध्यक्ष श्री डीपी सिंह और आईआईटी मुंबई के निदेशक प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी ने हिस्सा लिया था। आईजीबी ने वर्चुअल मोड सहित ब्रिक्स सदस्य राष्ट्रों के बीच अकादमिक और अनुसंधान सहभागिता को बढ़ाने के लिए प्रणाली के विकास को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसके द्वारा ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की गई » संजय धोत्रे इटली में भारतीय सैनिकों के लिए युद्ध स्मारक का उद्घाटन किसके द्वारा जाएगा » एमएम नरवणे 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » गोवा हाल ही किस देश द्वारा CoWIN Global Conclave का आयोजन करने की घोषणा किया गया » भारत NITI आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने नई दिल्ली में किसके रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की » मोटापा पीएम मोदी ने जापानी शैली के ज़ेन गार्डन और काइज़न अकादमी का शुभारंभ कहाँ किया » अहमदाबाद हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » स्पेन के बार्सिलोना में किस देश ने भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है » भारत - डेनमार्क हाल ही में टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का संयुक्त रूप से उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी और शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया » संजय धोत्रे
Post your Comments