भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है -

  • 1

    रांची, झारखंड

  • 2

    कलिंगा, ओडिसा

  • 3

    नागपुर, महाराष्ट्र

  • 4

    जयपुर, राजस्थान

Answer:- 4
Explanation:-

दुनिया के मौजूदा 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम → 1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत 2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया 3. ईडन गार्डन्स, कोलकाता, भारत 4. वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर, भारत 5. ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया 24 फरवरी 2021 को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था। भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम तैयार किया जाएगा। पिंक सिटी (Pink City) के नाम से मशहूर जयपुर (Jaipur) शहर में इसको लेकर प्लान तैयार जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन को इसके लिए जमीन आवंटित कर दी है। जयपुर के इस नए स्टेडियम में 75 हजार लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। इसे 2 चरणों में बनाया जाएगा। गौरव गोयल ने कहा कि पहले चरण के तहत 45,000 लोगों की क्षमता के साथ इसका निर्माण किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में इसकी क्षमता में 30,000 का विस्तार किया जाएगा। पहले चरण के तहत 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। आरसीए 100 करोड़ रुपये का कर्ज लेगा, 90 करोड़ रुपये कॉरपोरेट बॉक्स के जरिए जमा किया जाएगा। इस स्टेडियम में साउथैम्पटन (Southampton) के एजिस बाउल (Ageas Bowl) जैसी फैसिलिटीज होगी। बताया जा रहा है कि नए स्टेडियम में 2 प्रैक्टिस ग्राउंड के अलावा एकेडमी, क्लब हाउस होटल और अन्य सभी मॉडर्न सुविधाएं भी होंगी, जो सभी इंटरनेशनल स्टेडियमों में उपलब्ध होती हैं। इसका मतलब है कि इसे  बायो बबल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। Study91 Special Current Affairs Fact → भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है » जयपुर, राजस्थान हाल ही में किसने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा » कार्स्टन वारहोल्म (नार्वे) हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया » एम.सी. मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह खेल मंत्रालय ने भारत में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए किस फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया है » WAKO इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन बनी » माना पटेल ISSF विश्वकप निशानेबाजी में भारत की किस महिला खिलाड़ी ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता » राही सरनोबत हाल ही में सभी प्रारूपों में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बना / बनीं » शैफाली वर्मा हाल ही में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » यू. ए. ई. किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी विश्व कप चरण III में 3 स्वर्ण पदक जीते » दीपिका कुमारी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book