हाल ही के केंद्र सरकार द्वारा किस विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन लाए जाने का फैसला किया गया -

  • 1

    सार्वजनिक उद्यम विभाग

  • 2

    सहकारिता विभाग

  • 3

    सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग

  • 4

    निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग

Answer:- 1
Explanation:-

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग (Department of Public Enterprises) को वित्त मंत्रालय के तहत लाने का फैसला किया है। सार्वजनिक उद्यम विभाग पहले भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के अधीन था। भविष्य की विनिवेश योजनाओं के संबंध में समन्वय को आसान बनाने के लिए इसे वित्त मंत्री के अधीन लाया गया है। सार्वजनिक उद्यम विभाग को शामिल करने के बाद अब वित्त मंत्रालय में 6 विभाग शामिल हैं। अन्य पांच विभाग हैं → 1. आर्थिक मामलों के विभाग 2. व्यय विभाग 3. राजस्व विभाग 4. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग 5. वित्तीय सेवा विभाग। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण 2021-2022 में इस बदलाव की घोषणा की थी। सार्वजनिक उद्यम विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन क्यों लाया गया? इस कदम का उद्देश्य विनिवेश (disinvestment) प्रक्रिया को आसान बनाना है। वित्त मंत्रालय के पास पहले से ही केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Central Public Sector Enterprises – CPSE) से संबंधित एक विभाग है। इसलिए, सार्वजनिक उद्यम विभाग को शामिल करने से विनिवेश जैसे मुद्दों पर बेहतर समन्वय होगा। अन्य चिन्हित क्षेत्रों में CPSEs को प्रभावित करने वाले सामान्य नीतिगत मामलों पर समन्वय, उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन और पूंजीगत परियोजनाओं की समीक्षा शामिल है। यह कदम समय की मांग थी क्योंकि सरकार को धन जुटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में विनिवेश में तेजी लाने की जरूरत है। सहकारिता मंत्रालय → सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) को भी कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग से अलग किया गया था। यह कृषि मंत्रालय के अधीन अस्तित्व में था। सार्वजनिक उद्यम विभाग (Department of Public Enterprises) → 1965 में,  वित्त मंत्रालय के तहत तीसरी लोकसभा (1962-67) की अनुमान समिति की 52वीं रिपोर्ट की सिफारिश के बाद, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो (BPE) का गठन किया गया था। 1985 में, BPE को उद्योग मंत्रालय का हिस्सा बनाया गया था। 1990 में, BPE को एक पूर्ण विभाग बना दिया गया जिसे सार्वजनिक उद्यम विभाग (DPE) कहा जाता है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही के केंद्र सरकार द्वारा किस विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन लाए जाने का फैसला किया गया » सार्वजनिक उद्यम विभाग हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद (Legislative Council) बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया » पश्चिम बंगाल सुप्रीम कोर्ट (SC) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को 31 जुलाई, 2021 तक किस योजना के विस्तार का निर्देश दिया » वन नेशन, वन राशन कार्ड किस राज्य ने अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहन (incentives) की घोषणा की » मिजोरम ने राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत कितने जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है » 111 हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किसके सहयोग से तैयार, पंचायतों के लिए एक आदर्श नागरिक घोषणा पत्र जारी किया गया » राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान व पंचायती राज संस्थान किस राज्य में GDP के तर्ज पर GEP का आकलन होगा » उत्तराखंड नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने किस नदी कार्य योजना को लागू करने का निर्देश दिया » विश्वामित्री नदी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book