हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी -

  • 1

    हैती

  • 2

    म्यांमार

  • 3

    माली

  • 4

    स्वीडेन

Answer:- 1
Explanation:-

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने मंगलवार देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी। देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि इस हमले में मोइसे की पत्नी एवं प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे को गोली लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। जोसेफ ने इस घृणित, अमानवीय एवं नृशंस हरकत की निंदा की और कहा कि हैती की नेशनल पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने कैरेबियाई देश में स्थिति पर नियंत्रण बनाया हुआ है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र और गणराज्य की जीत होगी। मंगलवार देर रात यह हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई। मोइसे के शासन में 1.1 करोड़ से अधिक आबादी वाले देश में निरंतर अस्थिरता एवं गुस्सा बढ़ रहा था। देश में आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याएं बढ़ गई हैं। राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में गिरोहों की हिंसा लगातार बढ़ रही है, महंगाई थम नहीं रही और भोजन एवं ईंधन की ऐसे वक्त में कमी होती जा रही है, जब देश की 60 प्रतिशत आबादी दो डॉलर प्रतिदिन से भी कम कमा रही है। देश में ये समस्याएं ऐसे समय में सामने आ रही हैं, जब हैती 2010 के विनाशकारी भूकंप और 2016 में आए तूफान मैथ्यू के असर से अब भी उबरने की कोशिश कर रहा है। मोइसे (53) देश में चुनाव न हो पाने और संसद भंग होने के कारण दो साल से ज्यादा वक्त से अआलती हुक्म के आधार पर शासन कर रहे थे। विपक्षी नेताओं ने उन पर अपनी ताकत बढ़ाने का आरोप लगाया था, जिसमें सरकारी अनुबंधों की लेखा परीक्षा करने वाली अदालतों की शक्ति को सीमित करना तथा ऐसी खुफिया एजेंसी बनाना शामिल था, जो सिर्फ राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह थी। हाल के महीनों में विपक्षी नेताओं ने उनसे इस्तीफे की मांग की थी। उनका कहना था कि मोइसे का कार्यकाल कानूनी दृष्टि से फरवरी 2021 में समाप्त हो गया। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी » हैती हाल ही में भारत अपनी जमीन की सिंचाई के लिए किस नदी के अतिरिक्त पानी का उपयोग करेगा - सिंधु नदी जल समझौते » पाकिस्तान किस देश ने जुलाई 2021 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड पर रोक लगा दी है » अमेरिका ILO की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है » 169 मिलियन हाल ही में किस देश के सहयोग से कुडनकुलम में 5वीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया गया » रूस हाल ही में किस देश ने दुनिया भर में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बैहेतन हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरूआत की » चीन कौन सा देश 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (IEF) के 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (AMER9) की मेजबानी करेगा » भारत हाल ही में किन देशों ने ‘Tax Inspectors Without Borders’ पहल लांच की » भारत और भूटान ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book