हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया -

  • 1

    सैयद उस्मान अजहर मकसूसी

  • 2

    अब्दुल्ला शाहिद

  • 3

    डेविड डियोप

  • 4

    डॉ ताहेरा कुतुबुद्दीन

Answer:- 1
Explanation:-

1. सैयद उस्मान अजहर मकसूसी - कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड 2. अब्दुल्ला शाहिद - UN के 76वें महासभा के अध्यक्ष 3. डेविड डियोप - अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 4. डॉ ताहेरा कुतुबुद्दीन - अरब वर्ल्ड नोबेल पुरस्कार हैदराबाद के हंगर कार्यकर्ता सैयद उस्मान अजहर मकसूसी, जो अपने भोजन अभियान ‘Hunger Has No Religion’  के हिस्से के रूप में हर दिन हजारों लोगों को खाना खिला रहे हैं, को हाल ही में यूके के एक शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मकसूसी के प्रयासों का सम्मान करने के लिए, उन्हें उनके अभियान, जो दैनिक आधार पर 1,500 लोगों को खाना खिलाने में मददगार है, के लिए कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन 'उत्कृष्ट व्यक्तियों' के लिए है जो अपने समुदाय में बदलाव कर रहे हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » सैयद उस्मान अजहर मकसूसी हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया » कौशिक बसु हाल ही में एयर ट्रांसपोर्ट वर्ल्ड (ATW) 2021 एयरलाइन सऑफ द ईयर के विजेता के रूप में किसे चुना गया है » कोरियन एयरलाइन हाल ही में किसने रीजेनरॉन अंतरराष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग मेले (आईएसईएफ) में 9 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार और 8 विशेष पुरस्कार जीते » TEAM इण्डिया हाल ही में किसने मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता » इन्वेस्ट इंडिया हाल ही में किस कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया » राजेंद्र किशोर पांडा किस भारतीय को 2021 के फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया » पी. साईनाथ हाल ही में किसे  'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड' मिला » अहमदाबाद हाल ही में किसे मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार' से सम्मानित किया गया » आरके सभरवाल किस राज्य को स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है » उत्तर प्रदेश

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book