ब्राज़ील
अर्जेंटीना
इटली
पुर्तगाल
अर्जेंटीना का नेतृत्व करने वाले लियोनेल मेस्सी ने नेमार के ब्राजील को 1-0 से हराकर रियो डि जेनेरो के मैराकाना स्टेडियम में आयोजित कोपा अमेरिका फाइनल मैच जीता। इस जीत के साथ लियोनेल मेस्सी ने अपनी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी हासिल कर ली है। 2021 कोपा अमेरिका दक्षिण अमेरिका की फ़ुटबॉल सत्तारूढ़ संस्था CONMEBOL द्वारा आयोजित वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप का 47 वां संस्करण था। पहले यह टूर्नामेंट जुलाई 2020 में आयोजित होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। 1991 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी अतिथि देश ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना हाल ही में किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप हाल ही में यूरो 2020 का ख़िताब किस देश ने जीता » इटली हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है » मनु साहनी भारत में महिला एशियाई कप 2022 का मेजबानी करेगा » मुम्बई और पूणे भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है » जयपुर, राजस्थान हाल ही में किसने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा » कार्स्टन वारहोल्म (नार्वे) हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया » एम.सी. मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह खेल मंत्रालय ने भारत में खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए किस फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) के रूप में मान्यता देने का निर्णय लिया है » WAKO इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन टोक्यो 2020 ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन बनी » माना पटेल
Post your Comments