ICMR
सिडबी
आर. आर. बी.
नाबार्ड
ICMR सिर्फ भारत की ही नहीं, दुनिया की सबसे पुरानी और बड़ी मेडिकल रिसर्च बॉडीज में से एक है। भारत में बायोमेडिकल रिसर्च के फॉर्म्यूलेशन, कोऑर्डिनेशन और प्रमोशन की यह सर्वोच्च संस्था है। साल 1911 में, इंडियन रिसर्च फंड एसोसिएशन (IRFA) के रूप में इसकी नींव डाली गई। आजादी के बाद, IRFA में कई बदलाव हुई। नए कलेवर के साथ 1949 में इसे ICMR का नाम दे दिया गया। ICMR की फंडिंग भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च के जरिए होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ही इस काउंसिल के अध्यक्ष होते हैं। सिडबी का फुल फॉर्म Small Industrial Development Bank of India होता है। इसकी शुरुआत एक आद्योगिक बैंक के रूप में की गयी। SIDBI की स्थापना 2 अप्रैल 1990 को संसद में एक अधिनियम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र के संवर्धन वित्तपोषण और विकास के लिए भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI Bank) के सहायक बैंक के रूप में किया गया। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) की स्थापना 26 सितम्बर 1975 अध्यादेश और 1976 के RRB अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई थी। जिससे कृषि और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बैंकिंग और ऋण सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसे नरसिम्हा समिति की सिफारीश के तहत इंदिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल के समय लागू किया गया था। इसका मुख्य कारण यह था कि इस समय 70% से अधिक भारतीय लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे थे। सबसे पहला ग्रामीण बैंक का नाम प्राथमा ग्रामीण बैंक था जिसे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में खोला गया था। जिसकी आरंभिक कुल पूंजी 5 करोड़ रूपए थी। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 1975 में की गई थी। इसके बाद 2 अक्टूबर 1976 को पांच अन्य ग्रामीण बैंको की शुरूआत हुई, जिनकी कुल आरंभिक पूंजी 100 करोड़ थी। पूर्वी भारत का पहला ग्रामीण बैंक गौर ग्रामीण बैंक था जिसे मालदा पश्चिम बंगाल में खोला गया था। योजना आयोग, भारत सरकार के पूर्व सदस्य श्री बी शिवरामन की अध्यक्षता में यह समिति 30 मार्च 1979 को गठित की गई। 28 नवंबर 1979 को प्रस्तुत अन्तरिम रिपोर्ट में समिति ने यह रेखांकित किया कि ग्रामीण विकास से जुड़े ऋण संबंधी मुद्दों पर अखंडित रूप से ध्यान देने, उनको बलपूर्वक वांछित दिशा में ले जाने और उन पर सम्पूर्ण बल देने के लिए एक नई संस्थागत संरचना की आवश्यकता है। भारतीय रिज़र्व बैंक के कृषि ऋण कार्यों और तत्कालीन कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम (एआरडीसी) के पुनर्वित्त कार्यों को अंतरित कर नाबार्ड 12 जुलाई 1982 को अस्तित्व में आया। यह संस्था स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी द्वारा 05 नवंबर 1982 को राष्ट्र की सेवा में समर्पित की गई। Study91 Special Current Affairs Fact → केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसके 40वें स्थापना दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित किया » नाबार्ड केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है » सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है » 51 वां स्थान हाल ही में RBI ने किस बैंक के अधिग्रहण को मंजूरी दिया » PMC बैंक वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है » 100% से अधिक हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.00% एवं 3.35% हाल ही में किसने केंद्र सरकार को अधिशेष (Surplus) कितने करोड़ ₹ हस्तांतरित करने के लिए मंज़ूरी दी » भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) » 99,122 करोड़
Post your Comments