भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सिरीशा बंदला अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से लौट गई है।
वह कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला है।
एस्कवड्रन लीडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले एकमात्र भारतीय नागरिक हैं।
34 वर्षीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर बंदला ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन और चार अन्य लोगों के साथ वर्जिन गैलेक्टिक के स्पेस शिप यूनिटी-22 में शामिल होकर अमरिकी राज्य न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष के किनारे की यात्रा पूरी की।
आंध्र प्रदेशके गुंटूर जिले में पैदा हुई और अमरीका के ह्यूस्टन में पली-बढी।
Study91 Special Current Affairs Fact →
किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से शुरू की » सिरीशा बंदला (अंतरिक्ष यात्री)
भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है » विद्या बालन
हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक
हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा
हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून
टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार
हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने पहली महिला सेना सचिव के रुप में किसे नामित किया गया » क्रिस्टीन वरमुथ
त्सांग यिन-हंग ने एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा, यह संबंधित है » हांगकांग
हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी
हाल ही में किसे विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले
हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर
Post your Comments