असम
राजस्थान
अरुणांचल
छत्तीसगढ़
लेमरू हाथी अभ्यारण्य, छत्तीसगढ़ में स्थापित किया जाएगा। इसे वर्ष 2005 में प्रस्तावित किया गया था और वर्ष 2007 में केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इस क्षेत्र में हाथियों के ओडिशा और झारखंड से छत्तीसगढ़ की ओर जाने पर होने वाले ‘मानव-वन्यजीव संघर्ष’ को रोकने के लिए यह योजना बनाई गई है। चर्चा का कारण → सरकार द्वारा प्रस्तावित रिजर्व के क्षेत्र को 1,995 वर्ग किमी से घटाकर 450 वर्ग किमी करने की योजना बनाई जा रही है, इस वजह से लेमरू हाथी अभ्यारण्य पर विवाद उत्पन्न हो गया है। सरकार का कहना है कि, यदि प्रस्तावित रिजर्व के क्षेत्र को कम नहीं किए गया तो, इसमें स्थित कई कोयला खदानें अनुपयोगी हो जाएंगी। रिजर्व के तहत प्रस्तावित क्षेत्र, हसदेव अरण्य जंगलों के अंतर्गत आता है, जोकि समृद्ध जैवविविधता के साथ-साथ कोयले के भंडार में भी समृद्ध है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चा में रहा लेमरू हाथी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है » छत्तीसगढ़ मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज(MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है » रामगढ़ हाल ही में चर्चित ताल ज्वालामुखी का संबंध किस देश से है » फिलीपींस हाल ही में चर्चित 'लास्ट आइस एरिया' संबंधित है » ग्रीनलैंड हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR हाल ही में चर्चा में रहा हेब्बल-नागवाड़ा परियोजना क्या है » कर्नाटक से संबंधित घाटी परियोजना हाल ही में किस महासागर को विश्व के पाँचवें महासागर के रूप में मान्यता मिली है » दक्षिणी महासागर हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया » तटरक्षक बल ने हाल ही में चर्चा में रहा पक्के टाइगर रिजर्व कहां स्थित है » अरूणाचल प्रदेश हाल ही में किसे असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान
Post your Comments