अरुणाचल प्रदेश
असम
राजस्थान
महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र के ‘नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिज़र्व’ (Navegaon-Nagzira Tiger Reserve- NNTR) में एक दुर्लभ मेलानिस्टिक तेंदुआ (Melanistic Leopard) देखा गया है। आमतौर पर इसे ब्लैक पैंथर (Black Panther) के रूप में जाना जाता है। NNTR, मध्य भारत के प्रमुख बाघ अभयारण्यों जैसे मध्य प्रदेश के कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र के पेंच और ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, छत्तीसगढ़ के इंद्रावती और अचानकमार टाइगर रिजर्व तथा, अप्रत्यक्ष रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कवल और नागार्जुनसागर टाइगर रिजर्व के साथ जुड़ा हुआ है। यह उमरेद-करहंदला अभयारण्य और ब्रह्मपुरी डिवीज़न (महाराष्ट्र) जैसे महत्त्वपूर्ण बाघ क्षेत्रों से भी जुड़ा हुआ है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में दुर्लभ मेलानिस्टिक तेंदुआ कहाँ देखा गया, जिसे ब्लैक पैंथर (Black Panther) के रूप में जाना जाता है » महाराष्ट्र हाल ही में चर्चा में रहा लेमरू हाथी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है » छत्तीसगढ़ मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज(MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है » रामगढ़ हाल ही में चर्चित ताल ज्वालामुखी का संबंध किस देश से है » फिलीपींस हाल ही में चर्चित 'लास्ट आइस एरिया' संबंधित है » ग्रीनलैंड हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR हाल ही में चर्चा में रहा हेब्बल-नागवाड़ा परियोजना क्या है » कर्नाटक से संबंधित घाटी परियोजना हाल ही में किस महासागर को विश्व के पाँचवें महासागर के रूप में मान्यता मिली है » दक्षिणी महासागर हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया » तटरक्षक बल ने
Post your Comments