हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया -

  • 1

    इटली

  • 2

    जार्जिया

  • 3

    केन्या

  • 4

    बांग्लादेश

Answer:- 2
Explanation:-

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने जॉर्जिया में एक प्रमुख त्बिलिसी पार्क में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के कटाव पर स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश जॉर्जिया की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, जयशंकर ने देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की और 17 वीं शताब्दी की सेंट क्वीन केटेवा के अवशेष भी सौंपे। सेंट क्वीन केतेवन 17वीं शताब्दी की जॉर्जियाई रानी थीं, जिन्होंने शहादत प्राप्त की। मध्यकालीन पुर्तगाली अभिलेखों के आधार पर उनके अवशेष 2005 में भारत में ओल्ड गोवा के सेंट ऑगस्टीन कॉन्वेंट में पाए गए थे। जॉर्जिया के प्रधान मंत्री » इराकली गैरीबाशविली जॉर्जिया की राजधानी » त्बिलिसी जॉर्जिया की मुद्रा » जॉर्जियाई लारी Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया » जार्जिया हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी » हैती हाल ही में भारत अपनी जमीन की सिंचाई के लिए किस नदी के अतिरिक्त पानी का उपयोग करेगा - सिंधु नदी जल समझौते » पाकिस्तान किस देश ने जुलाई 2021 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड पर रोक लगा दी है » अमेरिका ILO की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है » 169 मिलियन हाल ही में किस देश के सहयोग से कुडनकुलम में 5वीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया गया » रूस हाल ही में किस देश ने दुनिया भर में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बैहेतन हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरूआत की » चीन कौन सा देश 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (IEF) के 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (AMER9) की मेजबानी करेगा » भारत

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book