प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया -

  • 1

    वाराणसी

  • 2

    साबरमती

  • 3

    उज्जैन

  • 4

    हरिद्वार

Answer:- 1
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 15 जुलाई 2021 को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. यह भारत और जापान के बीच दोस्ती का प्रतीक है। वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर (वीसीसी) को 'रुद्राक्ष' के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सम्मेलन केंद्र, 1200 की बैठने की क्षमता वाला एक हॉल और बैठक कक्षों से सुसज्जित है। इसमें प्राचीन नगरी काशी की झलक मिलती है। इस कन्वेंशन सेंटर में 108 रुद्राक्ष स्थापित किए गए हैं। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों आदि के आयोजन के लिए एक आदर्श स्थान होगा। सम्मेलन केंद्र की गैलरी को वाराणसी की कला, संस्कृति और संगीत को चित्रित करने वाले भित्ति चित्रों से सजाया गया है। यह शहर में पर्यटन को बढ़ावा देगा और सामाजिक और सांस्कृतिक बातचीत के अवसर प्रदान करेगा। Study91 Special Current Affairs Fact → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया » वाराणसी हाल ही में अदानी समूह ने किस हवाईअड्डे का अधिग्रहण किया » मुम्बई हवाई अड्डा इस जल विद्युत परियोजना को किसके तहत विकसित किया जाएगा » बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर (BOOT) मॉडल हाल ही में किसे टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए ध्वजवाहक चुना गया » मरियप्पन थंगावेलू हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा किस स्थान पर भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखा गया » लखनऊ, उत्तर प्रदेश नीति आयोग ने किस सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के निजीकरण की सिफारिश की है » यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी हाल ही में किसने नया स्वच्छ ऊर्जा व्यवसाय की घोषणा की » रिलायंस ने हाल ही में किस भारतीय मंत्री ने FAO सम्मेलन के 42वें सत्र को संबोधित किया » नरेंद्र सिंह तोमर भारत ने 2023 को किस वर्ष के रूप में घोषित करने के प्रस्ताव दिया » अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book