गुजरात
महाराष्ट्र
असम
केरल
COVID-19 संक्रमण के खिलाफ राज्य की सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने हेतु केरल सरकार के अभियान 'मातृकवचम' ('Mathrukavacham) का हाल ही में जिला स्तर पर उद्घाटन किया गया। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय COVID वैक्सीन प्राप्त कर सकती हैं। विशेष टीकाकरण अभियान गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक मजबूत बचाव के रूप में आता है। अभियान के बारे में → मॉडल कार्यक्रम के तहत सभी जिला अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शुरुआत में स्पॉट पंजीकरण के जरिए 100 गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर सभी अस्पतालों में और अधिक गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री » पिनाराई विजयन केरल के राज्यपाल » आरिफ मोहम्मद खान Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर किस राज्य ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी » पश्चिम बंगाल
Post your Comments