भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा कहाँ शुरू की जा रही है -

  • 1

    सर्वोच्च न्यायालय से न्यू संसद सेंट्रल विस्टा

  • 2

    नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी

  • 3

    गोमुख से हरिद्वार

  • 4

    वाराणसी से कन्याकुमारी

Answer:- 2
Explanation:-

इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Port Rail and Ropeway Corporation Ltd -IPRCL) ने नोएडा एयरपोर्ट जेवर और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी सेवा के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed Project Report - DPR) तैयार की है। दोनों गंतव्यों के बीच चालक रहित टैक्सी चलाने की योजना है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority -Yeida) को सौंपी गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के अनुसार, इसकी लागत लगभग 862 करोड़ रुपये होगी। इसकी दूरी 14 किमी है। यह भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा होगी। पॉड टैक्सियों में प्रति कार चार से छह यात्री बैठ सकते हैं। यह महत्वपूर्ण परियोजना फिल्म सिटी और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच मौजूद आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों को सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। DPR के अनुसार, कॉरिडोर 21, 28, 29, 30 और 32 जैसे विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जो Yeida क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। Study91 Special Current Affairs Fact → भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा कहाँ शुरू की जा रही है » नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी भारत की पहली ‘Monk Fruit’ की खेती कहाँ  शुरू की गयी » कुल्लू हाल ही में भारत का पहला 'ग्रेन एटीएम' कहाँ खोला गया » गुरुग्राम NTPC द्वारा किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित किया जा रहा है » गुजरात इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स(ICCR) किस विश्वविद्यालय में ‘बंगबंधु चेयर’ स्थापित करेगा » दिल्ली विश्वविद्यालय हाल ही में कौन 100% पहली खुराक कवरेज हासिल करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया है » लद्दाख किस राज्य द्वारा स्वदेशी आस्था और संस्कृति के लिए एक नया विभाग बनाने की घोषणा किया गया » असम हाल ही में भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्घाटन कहाँ किया गया » उत्तराखंड भारत की पहली निजी LNG सुविधा संयंत्र का उद्घाटन कहाँ में किया गया » नागपुर Amazon ने कहाँ अपना पहला डिजिटल केंद्र लॉन्च किया » गुजरात, भारत में हाल ही में किस देश में दुनिया के सबसे ऊँचे सैंडकैसल (रेत महल) का निर्माण किया गया » डेनमार्क हाल ही में भारत सरकार ने किस नए मंत्रालय का निर्माण किया » सहकारिता मंत्रालय

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book