बनारस रेलवे स्टेशन
काशी रेलवे स्टेशन
काशी-क्योटो रेलवे स्टेशन
मोदी रेलवे स्टेशन
पूर्वोत्तर रेलवे (NER) द्वारा मंडुआडीह रेलवे स्टेशन (Manduadih railway station) का नाम बदलकर आखिरकार बनारस (Banaras) कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा नए नाम के लिए अपनी मंजूरी दिए जाने के बाद एनईआर ने पुराने साइनबोर्ड को नए के साथ बदल दिया, जिस पर 'बनारस' लिखा गया है। नए साइनबोर्ड में बनारस हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा गया है। स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया 2019 में पूर्व रेल मंत्री और जम्मू-कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल मनोज सिंह के अनुरोध पर शुरू की गई थी। उसी वर्ष, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया » बनारस रेलवे स्टेशन जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर विश्व के सबसे ऊँचे रेलवे पुल आर्क का निर्माण पूरा हुआ » चेनाब भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा के दौरान सभी प्रकार के प्रश्नों / शिकायतों / सहायता हेतु हाल ही में जारी हेल्पलाइन नंबर निम्न में से क्या है » 139 निम्न में से किस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है » हावड़ा कालका मेल अंगमाली-अजुथा सबरी रेल परियोजना, जो हाल ही में खबरों में थी, का निर्माण किस राज्य में किया जायेगा » केरल रेल मंत्रालय ने हाल ही में किनके लिए किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है » खिलाड़ियों को मिलने वाली छूट भारत की 100वीं किसान रेल को महाराष्ट्र और किस राज्य के बीच हरी झंडी दिखाई गई है » पश्चिम बंगाल भारतीय रेल ने देश के किस राज्य के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्टरी द्वारा प्रथम कोच शेल के निर्माण की घोषणा की है » महाराष्ट्र
Post your Comments