वाल्टेरी बोटास
चार्ल्स लेक्लर
लुईस हैमिल्टन
1 और 3 दोनों
लुईस हैमिल्टन (Mercedes-Great Britain) ने रिकॉर्ड आठवीं बार ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता। यह आयोजन 18 जुलाई, 2021 को यूनाइटेड किंगडम के सिल्वरस्टोन सर्किट में आयोजित किया गया था। सात बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन की करियर की यह 99वीं जीत है और 10 रेस के बाद मौजूदा सत्र की चौथी जीत है। मोनाको स्थित चार्ल्स लेक्लर (फेरारी) दूसरे स्थान पर रहा। हैमिल्टन की टीम के साथी फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) तीसरे स्थान पर रहे। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना हाल ही में किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप हाल ही में यूरो 2020 का ख़िताब किस देश ने जीता » इटली हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है » मनु साहनी भारत में महिला एशियाई कप 2022 का मेजबानी करेगा » मुम्बई और पूणे भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है » जयपुर, राजस्थान हाल ही में किसने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा » कार्स्टन वारहोल्म (नार्वे)
Post your Comments