हाल ही में ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया -

  • 1

    जाम्बिया और रूस

  • 2

    अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान

  • 3

    1 और 2 दोनों

  • 4

    मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड

Answer:- 4
Explanation:-

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council-ICC) ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में मंगोलिया (Mongolia), ताजिकिस्तान (Tajikistan) और स्विजरलैंड (Switzerland) को सदस्यों के रूप में शामिल किया। मंगोलिया (Mongolia) और ताजिकिस्तान (Tajikistan) एशिया क्षेत्र के 22वें और 23वें सदस्य हैं। स्विजरलैंड (Switzerland) यूरोप का 35वां सदस्य है। ICC के साथ अब कुल 106 सदस्य हैं, जिसमें 94 सहयोगी शामिल हैं। इन 3 देशों में क्रिकेट का इतिहास → मंगोलियाई क्रिकेट एसोसिएशन (Mongolian Cricket Association- MCA) की स्थापना 2007 में हुई थी और 2018 में यह खेल का आधिकारिक राष्ट्रीय प्रशासक बन गया। स्विजरलैंड में, क्रिकेट पहली बार 1817 में खेला गया था, और 2014 में क्रिकेट स्विजरलैंड (CS) का गठन किया गया था। पिछले सात वर्षों में, सीएस ने 2012 में स्विस क्रिकेट एसोसिएशन (Swiss Cricket Association) के निष्कासन के बाद खेल के एकीकरण का नेतृत्व किया है। ताजिकिस्तान क्रिकेट फेडरेशन को आधिकारिक तौर पर 2011 में खेल मंत्रालय और ओलंपिक समिति के समर्थन से बनाया गया था, जिसने बुनियादी ढांचे के विकास और महिलाओं और जूनियर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने वाले घरेलू क्रिकेट ढांचे के निर्माण का नेतृत्व किया है। जहां एक तरफ इन तीन नए देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सदस्यता दी वहीं दूसरी तरफ जांबिया और रूस को तगड़ा झटका भी लगा। इस बीच आईसीसी की सदस्यता के मानदंड का लगातार पालनल न करने की वजह से जांबिया की सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके अवाला रूस को भी इन्हीं कारणों के चलते निलंबित कर दिया गया है।   आईसीसी मुख्यालय » दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) आईसीसी की स्थापना » 15 जून 1909 आईसीसी के उपाध्यक्ष » इमरान ख्वाजा (Imran Khwaja) आईसीसी अध्यक्ष » ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना हाल ही में किसने विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप खिताब 2021 जीता » नोवाक जोकोविच - विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप हाल ही में यूरो 2020 का ख़िताब किस देश ने जीता » इटली हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO को अपदस्थ कर दिया गया है » मनु साहनी भारत में महिला एशियाई कप 2022 का मेजबानी करेगा » मुम्बई और पूणे भारत का दूसरा तथा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहाँ बनने जा रहा है » जयपुर, राजस्थान

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book