किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है -

  • 1

    उत्तर प्रदेश

  • 2

    असम

  • 3

    हरियाणा

  • 4

    मध्य प्रदेश

Answer:- 3
Explanation:-

हरियाणा सरकार जल्द ही 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना ('One Block, One Product' scheme) ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शुरू करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के हर ब्लॉक को किसी न किसी औद्योगिक दृष्टि से जोड़ने की योजना बना रही है और सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही है। समूह में ही कॉमन सर्विस (common services), लैब टेस्टिंग (lab testing), पैकेजिंग (packaging), ट्रांसपोर्टेशन (transportation), अकाउंटेंसी (accountancy) की व्यवस्था की जाएगी। MSME के तहत लागू की जा रही हरियाणा की 'एक जिला, एक उत्पाद (One District, One Product)' योजना पूरे देश में एक मॉडल के रूप में सामने आई है। हरियाणा राजधानी » चंडीगढ़ हरियाणा राज्यपाल » बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatraya) हरियाणा के मुख्यमंत्री » मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) Study91 Special Current Affairs Fact → किस राज्य में  'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा  ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है  IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu) हाल ही में चर्चा में रहा निपुण भारत पहल क्या है » प्राथमिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर किस राज्य ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी » पश्चिम बंगाल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book