हाल ही के किसने दुनिया का पहला कार्बन बॉर्डर टैक्स प्रस्तावित किया -

  • 1

    भारत और इंग्लैंड ने

  • 2

    यूरोपियन यूनियन ने

  • 3

    यूनाइटेड नेशन ने

  • 4

    विश्व बैंक ने

Answer:- 2
Explanation:-

यूरोपियन कमीशन(EC), यूरोपीय संघ (EU) की कार्यकारी शाखा ने कार्बन-सघन वस्तुओं के आयात पर 2026 से दुनिया का पहला ‘कार्बन बॉर्डर टैक्स‘ लगाने की योजना का प्रस्ताव रखा। इसमें अपने नए जलवायु लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्टील, सीमेंट, उर्वरक और एल्युमीनियम शामिल हैं (1990 के स्तर से 2030 तक उत्सर्जन को 55% कम करना)। इसका उद्देश्य यूरोपीय उद्योगों को विदेशों में प्रतिस्पर्धियों से बचाना है जो समान कार्बन लेवी के अधीन नहीं हैं। 2023-25 से संक्रमणकालीन चरण के दौरान, आयातक अपने उत्सर्जन की निगरानी और रिपोर्ट करेंगे। i.प्रस्ताव में आयातकों को अपने आयातित सामानों में एम्बेडेड कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के टन भार का प्रतिनिधित्व करने वाले डिजिटल प्रमाणपत्र खरीदने के लिए अनिवार्य किया गया है। ii.आयातक कार्बन सीमा लागत में कमी का दावा करने में सक्षम होंगे, यदि माल उनके निर्माण के देश में कार्बन लेवी के अधीन है। iii.वर्तमान में, लगभग 64 कार्बन मूल्य निर्धारण उपकरण जैसे उत्सर्जन व्यापार योजनाएं या कर दुनिया भर में (चीन और अमेरिका सहित) उपयोग में हैं। लेकिन यह वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का केवल 21% ही कवर करता है। यूरोपियन कमीशन (EU) के बारे में → यह यूरोपीय संघ (EU) की कार्यकारी शाखा है। राष्ट्रपति » उर्सुला वॉन डेर लेयेन मुख्यालय » ब्रुसेल्स, बेल्जियम Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही के किसने दुनिया का पहला कार्बन बॉर्डर टैक्स प्रस्तावित किया » यूरोपियन यूनियन ने यूरोपीय संघ ने इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में कितने % की कटौती करने के लिए कानून बनाया » 55%  हाल ही में दुर्लभ मेलानिस्टिक तेंदुआ कहाँ देखा गया, जिसे ब्लैक पैंथर (Black Panther) के रूप में जाना जाता है » महाराष्ट्र हाल ही में चर्चा में रहा लेमरू हाथी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है » छत्तीसगढ़ मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवीरोंमेंट, फारेस्ट & क्लाइमेट चेंज(MoEFCC) द्वारा किस टाइगर रिजर्व को राज्य के चौथे और भारत के 52 वें टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दी गई है » रामगढ़ हाल ही में चर्चित ताल ज्वालामुखी का संबंध किस देश से है » फिलीपींस हाल ही में चर्चित 'लास्ट आइस एरिया' संबंधित है » ग्रीनलैंड हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book