कान के अंदर कंपन तीन हड्डियों द्वारा प्रवर्थित होता है, जैसे .............. बीच वाले कान में -

  • 1

    हैमर, कोकली और स्टिरप

  • 2

    ऑडिटरी बोन, एनविल और स्टिरप

  • 3

    हैमर, एनविल और स्टिरप

  • 4

    हैमर, एनविल और पित्रा

Answer:- 3
Explanation:-

कान के अन्दर कम्पन तीन हड्डियों द्वारा प्रवर्धित होता है। (i) हैमर - इसका बाहरी सिरा कान के परदे से तथा भीतरी चौड़ा सिरा इनकस से जुड़ा रहता है। (ii) एन्विल - इसका बाहरी सिरा मैलियस से तथा भीतरी सिरा स्टिरप से जुड़ा रहता है। (iii) स्टिरप - यह अस्थि घोड़े की जीन के रकाव की तरह होती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book