हाल ही में विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी किसने किया -

  • 1

    वैंकया नायडू

  • 2

    संजय धोत्रे

  • 3

    धर्मेन्द्र प्रधान

  • 4

    रमेश पोखरियाल निशंक

Answer:- 1
Explanation:-

भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन (World Universities Summit) का उद्घाटन किया और संबोधित किया। केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास (Union Education and Skill Development) मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने भी शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। शिखर सम्मेलन का आयोजन सोनीपत (Sonipat), हरियाणा (Haryana) में स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (O.P. Jindal Global University) द्वारा किया गया था। शिखर सम्मेलन का विषय "भविष्य के विश्वविद्यालय: संस्थागत लचीलापन, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक प्रभाव का निर्माण (Universities of the Future: Building Institutional Resilience, Social Responsibility and Community Impact”) था। विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021 ने 150 से अधिक विचारशील नेताओं को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान किया ताकि उन तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा सके जिससे उच्च शिक्षा संस्थान संस्थागत लचीलापन, सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक प्रभाव के प्रति अपनी दृष्टि और प्रतिबद्धता को मजबूत कर सकें। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी किसने किया » वैंकया नायडू हाल ही चर्चित बोनालू' (Bonalu) उत्सव किस राज्य में शुरू हो रहा है » तेलंगाना एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) नामक एशिया-प्रशांत व्यापार समूह की विशेष वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता किसने किया » न्यूजीलैंड हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया » दुशांबे हाल ही में तीसरी G20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक कहाँ आयोजित की गयी » वेनिस, इटली खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा » हरियाणा भारत-यूरोपीय संघ किस क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमत हुए » कृषि क्षेत्र हाल ही में कौन से देश 2+2 वार्ता का आयोजन कर रहे हैं » भारत और रूस Indo Pacific Business Summit का पहला संस्करण  किसके द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है » भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book