हाल ही में भारत का 39वां विश्व धरोहर स्थल किसको चुना गया है -

  • 1

    रुद्रेश्वर मंदिर

  • 2

    ग्वालियर का किला

  • 3

    ओरछा का किला

  • 4

    सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

Answer:- 1
Explanation:-

रुद्रेश्वर मंदिर (Rudreswara Temple) जो तेलंगाना राज्य के मुलुगु जिले के पालमपेट में स्थित है, को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। 25 जुलाई, 2021 को यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 44वें सत्र में यह निर्णय लिया गया। रुद्रेश्वर मंदिर (इसे रामप्पा मंदिर भी कहा जाता) को भारत सरकार द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल टैग, 2019 के लिए प्रस्तावित किया गया था। रुद्रेश्वर मंदिर (Rudreswara Temple) → 1213 ई. में काकतीय साम्राज्य के शासन काल में रुद्रेश्वर मंदिर का निर्माण कराया गया था। इस मंदिर का निर्माण काकतीय राजा गणपति देव के सेनापति रेचारला रुद्र ने करवाया था। रामलिंगेश्वर स्वामी इस मंदिर के पीठासीन देवता हैं। इस मंदिर को रामप्पा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जिसका नाम मूर्तिकार के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 40 वर्षों तक इस मंदिर में काम किया। काकतीयों के शासनकाल के दौरान बने मंदिर परिसरों की एक अलग शैली, सजावट और तकनीक है। COVID-19 महामारी के कारण, यूनेस्को की वर्ष 2020 की विश्व धरोहर समिति (WHC) की बैठक आयोजित नहीं की जा सकी और इसलिए, ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से 2020 और 2021 के नामांकन पर चर्चा की गई। ये बैठकें अभी चल रही हैं। विश्व धरोहर समिति में 21 सदस्य हैं, चीन इस समिति का वर्तमान अध्यक्ष है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में भारत का 39वां विश्व धरोहर स्थल किसको चुना गया है » रुद्रेश्वर मंदिर हाल ही में यूनेस्को द्वारा अपनी 'ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना' के तहत किसे चुना गया है » ओरछा एवं ग्वालियर का किला हाल ही में विश्व विरासत स्थल का खिताब दिए जाने के बाद, यूनेस्को ने किसे विश्व विरासत स्थल की सूची से हटा दिया है » लिवरपूल - यूनाइटेड किंगडम हाल ही में भूमि पांडुगा उत्सव कहाँ मनाया गया » आंध्र प्रदेश (भूमि पांडुगा) किस स्थान पर 46 केम्पेगौड़ा विरासत स्थलों को विकसित करने का घोषणा किया गया » बेंगलुरू, कर्नाटक किसके द्वारा स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल लॉन्च किया » नाफेड हाल ही में किस राज्य में प्रसिद्ध राजा परबा (Raja Parba) त्योहार मनाया गया » ओडिशा हाल ही में किस राज्य में बौद्ध गुफाओं की खोज की गई » महाराष्ट्र हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने ममी की खोज की है जोकि एक गर्भवती महिला की है » पोलैंड हाल ही में महाराष्ट्र ने कितने किलों के लिए विश्व धरोहर स्थल के टैग की मांग की » 14 हाल ही चर्चा में रहा अशोक स्तूप कहाँ स्थित है » लेह

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book