एआईएफएफ (AIFF) महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया -

  • 1

    नंगगोम ​बाला देवी

  • 2

    सुनील छेत्री

  • 3

    लियोनल मेसी

  • 4

    अली मख़बौत

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम (Indian Women’s National Team) फॉरवर्ड, नंगंगोम बाला देवी (Ngangom Bala Devi) को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के रूप में नामित किया गया है। बाला फिलहाल स्कॉटलैंड में रेंजर्स विमेंस एफसी के लिए खेलती हैं। वह फरवरी 2020 में टीम में शामिल हुई और पिछले साल दिसंबर में अपना पहला प्रतिस्पर्धी गोल कर इतिहास रच दिया था। वह यूरोप में एक विदेशी क्लब के साथ एक पेशेवर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं। बाला मणिपुर U19 टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने 2002 में असम में अंडर -19 महिला चैम्पियनशिप में भाग लिया था, जहाँ उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था। उन्होंने भारत की महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर सीनियर महिला फुटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है। Study91 Special Current Affairs Fact → एआईएफएफ (AIFF) महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 के लिए किसे चुना गया » नंगगोम ​बाला देवी कान्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (Documentary) का पुरस्कार किस भारतीय ने जीता » पायल कपाड़िया किस भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपनी पहली अंतरिक्ष उड़ान से शुरू की » सिरीशा बंदला (अंतरिक्ष यात्री) भारतीय सेना ने कश्मीर में अपनी एक फायरिंग रेंज का नाम किसके नाम पर रखा है » विद्या बालन हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने पहली महिला सेना सचिव के रुप में किसे नामित किया गया » क्रिस्टीन वरमुथ त्सांग यिन-हंग ने एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा, यह संबंधित है » हांगकांग हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी हाल ही में किसे विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book