ग्वालियर किला
ओरछा किला
रुद्रेश्वर मंदिर
धौलावीरा
हड़प्पा-युग के महानगर, गुजरात (Gujarat) में धोलावीरा (Dholavira) को यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत सूची में अंकित किया गया है। अब गुजरात में तीन विश्व धरोहर स्थल हैं, पावागढ़ (Pavagadh) के पास चंपानेर (Champaner), पाटन (Patan) में रानी की वाव (Rani ki Vav) और ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद (Ahmedabad)। धौलावीरा अब भारत में दिया जाने वाला 40वां खजाना है। यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति (World Heritage Committee) के चल रहे 44वें सत्र ने पहले ही भारत को तेलंगाना (Telangana)में रुद्रेश्वर (Rudreswara) / रामप्पा मंदिर (Ramappa Temple) के रूप में एक नया विश्व विरासत स्थल दिया है, जो 13वीं शताब्दी का है। विश्व धरोहर समिति के इस सत्र की अध्यक्षता चीन (China) के फ़ूझोउ (Fuzhou) से हो रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री » विजय रूपाणी (Vijay Rupani) गुजरात राज्यपाल » आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat) Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में किसे अंकित किया गया है » धौलावीरा हाल ही में भारत का 39वां विश्व धरोहर स्थल किसको चुना गया है » रुद्रेश्वर मंदिर हाल ही में यूनेस्को द्वारा अपनी 'ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना' के तहत किसे चुना गया है » ओरछा एवं ग्वालियर का किला हाल ही में विश्व विरासत स्थल का खिताब दिए जाने के बाद, यूनेस्को ने किसे विश्व विरासत स्थल की सूची से हटा दिया है » लिवरपूल - यूनाइटेड किंगडम हाल ही में भूमि पांडुगा उत्सव कहाँ मनाया गया » आंध्र प्रदेश (भूमि पांडुगा) किस स्थान पर 46 केम्पेगौड़ा विरासत स्थलों को विकसित करने का घोषणा किया गया » बेंगलुरू, कर्नाटक किसके द्वारा स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए फोर्टिफाइड ब्रैन राइस तेल लॉन्च किया » नाफेड हाल ही में किस राज्य में प्रसिद्ध राजा परबा (Raja Parba) त्योहार मनाया गया » ओडिशा हाल ही में किस राज्य में बौद्ध गुफाओं की खोज की गई » महाराष्ट्र हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने ममी की खोज की है जोकि एक गर्भवती महिला की है » पोलैंड हाल ही में महाराष्ट्र ने कितने किलों के लिए विश्व धरोहर स्थल के टैग की मांग की » 14
Post your Comments