प्रिया मालिक
स्फूर्ति प्रिया
प्रियंका राधाकृष्णन
केसिया पटापोविच
भारतीय पहलवान प्रिया मलिक (Priya Malik) ने बुडापेस्ट (Budapest), हंगरी (Hungary) में 2021 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं के 73 किग्रा भार वर्ग के शिखर संघर्ष में केसिया पटापोविच (Kseniya Patapovich) को 5-0 से हराकर पीला पदक जीता। भारतीय टीम ने देश को गौरवान्वित करते हुए चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता » प्रिया मालिक हाल ही में ओलंपिक में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बनें » सुमित नागल AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर किसे चुना गया है » संदेश झिंगन महिला 49 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो खेलों किसने स्वर्ण पदक जीता » झिहुई होउ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है » बीके सिन्हा ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा हाल ही में किस देश ने कोपा अमेरिका 2021 का खिताब जीता » अर्जेंटीना
Post your Comments