भोपाल
चंडीगढ़
रायपुर
इंदौर
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर, या भारत का सबसे स्वच्छ शहर, अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर बन गया है।
इंदौर नगर निगम और मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से शहर में हवा को शुद्ध करने के लिए यह परियोजना पांच साल की अवधि के लिए संचालित की जाएगी।
परियोजना के तहत, यूएसएआईडी और साझेदार स्थानीय प्रदूषण स्रोतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ काम करेंगे और स्वच्छ, स्वस्थ हवा के लिए समाधानों की पहचान, परीक्षण, गति और पैमाने पर समाधान करेंगे।
स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के बारे में →
स्वच्छ वायु उत्प्रेरक एक नया प्रमुख कार्यक्रम है जिसे यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) द्वारा शुरू किया गया है और विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और पर्यावरण रक्षा कोष (EDF) के नेतृत्व में निम्न और मध्यम वायु प्रदूषण से निपटने और स्वच्छ वायु समाधान में तेजी लाकर आय वाले देश के लिए संगठनों का एक वैश्विक संघ है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय शहर के रूप में किसे चुना गया » इंदौर
सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2021 को हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था » संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग
ऑक्सफैम के Hunger Virus Multiplies Report के अनुसार हर मिनट तीव्र भूख से कितने लोगों की मौत होने की संभावना बताई गई है » 11 लोगों की
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है » 20वां
हाल ही में जारी साइबर सुरक्षा सूचकांक (Cybersecurity Index) में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया » 10 वां स्थान
हाल ही में विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर किसे घोषित किया गया » अश्गाबात
किसके द्वारा दुनिया भर में आत्महत्या की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है » विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
Post your Comments