वंतिका अग्रवाल
अभिमन्यु मिश्रा
विश्वनाथन आनंद
कनेरू हम्पी
दिल्ली की युवा खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब जीता। 11 राउंड से उन्होंने 9.5 अंक हासिल किए। 9 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल की अर्पिता मुखर्जी ने दूसरा स्थान हासिल किया। तमिलनाडु की श्रीजा शेषाद्रि ने 8.5 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की सौम्या स्वामीनाथन और तमिलनाडु की आर. वैशाली क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। जूनियर ओपन सेक्शन → जूनियर ओपन वर्ग में तमिलनाडु के वी.एस. राहुल ने 9.5 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। अंतर्राष्ट्रीय मास्टर भरत सुब्रमण्यम 9 अंकों के साथ दूसरे और ग्रैंडमास्टर पी. इनियान जिन्होंने हाल ही में विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया था, तीसरे स्थान पर रहे। महामारी के कारण ओवर-द-बोर्ड कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने फैसला किया है कि वे एशियाई व्यक्तिगत चैंपियनशिप और अन्य विभिन्न आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए इस ऑनलाइन आयोजन के प्रदर्शन पर विचार करेंगे। Study91 Special Current Affairs Fact → राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का खिताब किसने जीता » वंतिका अग्रवाल हाल ही में किसने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता » स्फूर्ति प्रिया हाल ही में ओलंपिक में टेनिस सिंगल्स मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बनें » सुमित नागल AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ ईयर किसे चुना गया है » संदेश झिंगन महिला 49 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो खेलों किसने स्वर्ण पदक जीता » झिहुई होउ भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने टोक्यो खेलों में सुरक्षा के साथ-साथ देश के दल के प्रेस अताशे की दोहरी भूमिका के लिए किसे नियुक्त किया है » बीके सिन्हा ICC द्वारा सदस्य देशों के रूप में किसे शामिल किया गया » मंगोलिया, ताजिकिस्तान और स्विजरलैंड हाल ही में ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2021 किसने जीता » लुईस हैमिल्टन भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए कितने एथेलीटों का दल भेज रहा है » 119 लोगों का ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फाइनल में किसे हराकर विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया » कैरोलिना प्लिसकोवा
Post your Comments