भारत का गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौन बना -

  • 1

    अहमदाबाद

  • 2

    वाराणसी

  • 3

    रांची

  • 4

    पूरी

Answer:- 4
Explanation:-

पुरी भारत का पहला शहर बन गया है जहां लोग 24 घंटे के आधार पर सीधे नल से उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल प्राप्त कर सकते हैं। इसने पुरी के लोगों को सीधे नल से गुणवत्तापूर्ण पेयजल एकत्र करने में सक्षम बनाया है। अब से लोगों को पीने के पानी को स्टोर या फिल्टर करने की जरूरत नहीं है। इस परियोजना से पुरी के 2.5 लाख नागरिकों और हर साल पर्यटन स्थल पर आने वाले 2 करोड़ पर्यटकों को लाभ होगा। उन्हें पानी की बोतल लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पुरी पर अब 400 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरे का बोझ नहीं रहेगा। पुरी में 400 स्थानों पर पानी के फव्वारे विकसित किए गए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक और राज्यपाल: गणेशी लाल। Study91 Special Current Affairs Fact → भारत का गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौन बना » पूरी हाल ही में IGBC Green Cities Platinum Rating हासिल करने वाला पहला SEZ कौन बना » कांडला दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने के लिए सनसीप कहाँ तैयार हुआ » इंडोनेशिया दुनिया का पहला स्वच्छ परमाणु रिएक्टर किस देश द्वारा एक्टिवेट किया जा रहा है » चीन हाल ही में किसने भारत का  पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण 'AMLEX' बनाया » IIT रोपड़ देश का पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन' संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है » उत्तर प्रदेश हाल ही में किस स्थान पर बालिका पंचायत की अनूठी पहल शुरू की गई » कुनारिया गांव हाल ही कौन सा देश डिजिटल भूमि उपयोग डेटा का संग्रह पूरा करने वाला पहला महाद्वीप बन गया है » अफ्रीका किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मों में से एक का अनावरण किया » सिंगापुर भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा कहाँ शुरू की जा रही है » नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी भारत की पहली ‘Monk Fruit’ की खेती कहाँ  शुरू की गयी » कुल्लू हाल ही में भारत का पहला 'ग्रेन एटीएम' कहाँ खोला गया » गुरुग्राम NTPC द्वारा किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित किया जा रहा है » गुजरात

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book