नरेंद्र मोदी
रमेश पोखरियाल निशंक
धर्मेंद्र प्रधान
संजय धोत्रे
पीएम मोदी (Modi) ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (Academic Bank of Credit) सहित कई शैक्षिक पहल शुरू की हैं जो उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए कई प्रविष्टियां (multiple entries) और निकास विकल्प (exit options) प्रदान करेगी। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (Academic Bank of Credit) की परिकल्पना एक डिजिटल बैंक (digital bank) के रूप में की गई है जो किसी भी पाठ्यक्रम में एक छात्र द्वारा अर्जित क्रेडिट रखता है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (Academic Bank of Credit) बहु-विषयक (multidisciplinary) और समग्र शिक्षा (holistic education) और उच्च शिक्षा (higher education) में बहुप्रवेश और निकास की सुविधा के लिए एक प्रमुख साधन है। एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (Academic Bank of Credit) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कार्यक्रम युवाओं को भविष्योन्मुखी बनाने और एआई-संचालित अर्थव्यवस्था के लिए रास्ता खोलने के लिए है। Study91 Special Current Affairs Fact → एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » नरेंद्र मोदी हाल ही में किस राज्य द्वारा 'देवारण्य' योजना की शुरुआत की गई » मध्यप्रदेश हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया » असम हाल ही में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » अमित शाह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा हाल ही में मोदी जी ने किस राज्य में 1100 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजना का लोकार्पण किया » गुजरात किस राज्य में 'एक ब्लॉक, एक उत्पाद' योजना शुरू की जा रही है » हरियाणा हाल ही में किस राज्य ने मातृकवचम योजना शुरू किया » केरल “कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम” अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » हेमंत विश्वा शरमा हाल ही में किसके द्वारा ‘Samvedan 2021’ नामक एक हैकाथॉन की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है IIT» मद्रास और सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, गिरिराज सिंह ने मछुआरों के लिए ऑनलाइन कोर्स मोबाइल एप्प लॉन्च किया » “मत्स्य सेतु” (Matsya Setu)
Post your Comments