सही सुमेलित कीजिए -
1. फजली आम A. इटली
2. जर्दालू आम B. केन्या और श्रीलंका
3. केसर आम C. बहरीन
4. जोलोकिया मिर्च D. अमेरिका
5. लाल चावल E. लंदन
6. भालिया गेहूं F. इंग्लैंड
1 2 3 4 5 6

  • 1

    C F A E B D

  • 2

    C F A D E B

  • 3

    C F E A D B

  • 4

    C F A E D B

Answer:- 4
Explanation:-

1. फजली आम A. बहरीन
2. जर्दालू आम (बिहार) B. इंग्लैंड
3. केसर आम (गिर, गुजरात) C. इटली
4. जोलोकिया मिर्च (नागालैंड) D. लंदन
5. लाल चावल (असम) E. अमेरिका
6. भालिया गेहूं F. केन्या और श्रीलंका
7. केला (जलगांव) G. दुबई
8. चेरी की मिश्री (कश्मीर) H. दुबई
9. मूंगफली (पश्चिम बंगाल) I. नेपाल
10. कटहल (त्रिपुरा) J. लंदन (इंग्लैंड)
11. ड्रैगन फ्रूट K. दुबई
12. बर्मीज अंगूर (असम) L. दुबई
13. मदुरै चमेली के फूल M. अमेरिका और दुबई
नागालैंड (Nagaland) से 'राजा मिर्चा (Raja Mircha)' की एक खेप, जिसे किंग मिर्च (King Chilli) या भूत जोलोकिया (Bhoot Jolokia) भी कहा जाता है, पहली बार लंदन में निर्यात की गई है। स्कोविल हीट यूनिट्स (Scoville Heat Units) के आधार पर दुनिया की सबसे तीखी मिर्च की लिस्ट में नागा किंग चिली (Naga king chilli) लगातार टॉप फाइव पर है। इसे 2008 में GI टैग मिला था। इसे 2007 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) द्वारा दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची घोषित किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में नागालैंड से 'राजा मिर्चा' की एक खेप, जिसे किंग मिर्च (King Chilli) या भूत जोलोकिया (Bhoot Jolokia) भी कहा जाता है कहाँ निर्यात किया गया » लंदन हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में एफडीआई सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया है » 75% कौन सा देश अपने QR कोड के लिए भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया है » भूटान हाल ही में जीआई प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल का निर्यात कहाँ किया गया » अमेरिका और दुबई को हाल ही में जीआई प्रमाणित फजली आम का निर्यात कहाँ किया गया » बहरीन हाल ही में कश्मीर से चेरी की मिश्री किस्म को कहाँ निर्यात किया गया » दुबई हाल ही में अरुण जेटली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट (AJNIFM) और किसके मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया » Micro Soft ग्रीन फ्रेट कॉरिडोर-2 की पहली यात्रा कहां से कहां तक शुरू हुई » कोचीन से उत्तरी केरल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book