हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला -

  • 1

    गिरीश चंद्र मुर्मू

  • 2

    श्रीमती सोमा रॉय बर्मन

  • 3

    दीपक दास

  • 4

    के. के. वेणुगोपाल

Answer:- 3
Explanation:-

दीपक दास (Deepak Das) ने 01 अगस्त, 2021 को लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts - CGA) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
सीजीए (CGA) का कार्यभार संभालने से पहले, श्री दास (Mr Das) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes - CBDT) में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक (Principal Chief Controller of Accounts) के रूप में कार्य किया।
1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian Civil Accounts Service - ICAS) अधिकारी दीपक दास (Deepak Das), CGA का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं।
सीजीए (CGA) के बारे में →
CGA सरकार का खाता रक्षक है और संविधान के अनुच्छेद 150 (Article 150) से अपना जनादेश प्राप्त करता है।
यह मासिक खातों को समेकित करने के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ केंद्र के नकद शेष को समेटता है।
राजस्व वसूली और व्यय के साथ-साथ केंद्र सरकार के वार्षिक खातों के रुझान तैयार करना।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
हाल ही में राज्‍य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्‍त किया गया » मुख्‍तार अब्‍बास
हाल ही में राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of House) के रुप में किसे नियुक्त किया गया » पीयूष गोयल
हाल ही में ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने » दीपक काबरा
हाल ही में नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त करने का आदेश पारित किया » शेर बहादुर देउबा
हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जूरी के रूप में चुना गया » पवन सिंह (पहले भारतीय रेफ़री)
हाल ही में फेसबुक ने किसको भारत में शिकायत अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है » स्पूर्ति प्रिया
हाल ही में इथियोपिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है » अबी अहमद
हाल ही में किसे खादी प्राकृतिक पेंट के "ब्रांड एंबेसेडर" के रूप में चुना गया » नितिन गडकरी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book