भारत - पाकिस्तान
अमेरिका - अफगानिस्तान
भारत - चीन
ऑस्ट्रेलिया - चीन
पूर्वी लद्दाख में 14 महीने से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए शेष बिंदुओं को हटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भारत और चीन ने शनिवार को उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता का एक और दौर आयोजित किया।
LAC के चीनी पक्ष में मोल्दो सीमा चौकी पर 12वें दौर की बातचीत हो रही है।
गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स में अलगाव को लेकर हो रही इस बैठक में भारत को सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
बातचीत का यह दौर साढ़े तीन महीने से अधिक के अंतराल के बाद हो रहा है।
LAC के भारतीय हिस्से में चुशुल सीमा बिंदु पर सैन्य वार्ता का 11वां दौर 9 अप्रैल को हुआ और लगभग 13 घंटे तक चला।
सेना का बारहवां दौर दो सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है।
इससे पहले, विदेश मंत्री जशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से दृढ़ता से कहा कि पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति के विस्तार का स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
विदेश मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक →
14 जुलाई को ताजिक राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization – SCO) सम्मेलन के इतर दोनों विदेश मंत्रियों ने एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक की।
इस बैठक के दौरान, श्री जयशंकर ने उन्हें बताया कि LAC के साथ यथास्थिति भारत द्वारा स्वीकार नहीं की जाती है।
और यह कि व्यापक संबंध केवल पूर्वी लद्दाख में शांति और शांति की पूर्ण बहाली के बाद ही विकसित हो सकते हैं।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में किन देशों के मध्य 12वें दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता आयोजित की गयी » भारत - चीन
भारत-रूस के मध्य कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित होगा » एक्सर्साइज़ इंद्र 2021
हाल ही में त्रिपक्षीय टेबलटॉप अभ्यास "TTX-2021" में भाग लिया » भारत, श्रीलंका व मालदीव
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
DRDO ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसका नाम है » अग्नि पी
DRDO ने किस रॉकेट का सफल परीक्षण किया » पिनाका रॉकेट
भारत के किस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को 2022 में कमीशन किया जायेगा » INS विक्रांत
हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस नौसेना के साथ अदन की खाड़ी में पहला (EUNAVFOR) अभ्यास किया » यूरोपीय संघ
हाल ही में भारत और अमेरिका के मध्य कौन सा अभ्यास किया गया » पैसेज अभ्यास
भारत और जापान ने किस सागर / महासागर में विपक्षी नौसेना अभ्यास किया » हिंद महासागर
Post your Comments