हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया -

  • 1

    आंग सान सू की

  • 2

    मिन आंग हलैंग

  • 3

    विन म्यिंट

  • 4

    माइकल एरिस

Answer:- 2
Explanation:-

म्यांमार (Myanmar) सेना के प्रमुख, वरिष्ठ जनरल (Senior General) मिन आंग हलैंग (Min Aung Hlaing) ने देश के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाला है।
वह राज्य प्रशासन परिषद (State Administration Council - SAC) के अध्यक्ष भी हैं, जो 01 फरवरी, 2021 के तख्तापलट के बाद म्यांमार (Myanmar) में सरकार के कर्तव्यों का पालन कर रहा है, जिसने आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi’s) की सत्तारूढ़ पार्टी को उखाड़ फेंका।
देश के कर्तव्यों को तेजी (duties fast) से, आसानी (easily) से और प्रभावी (effectively) ढंग से करने के लिए इस SAC को म्यांमार (Myanmar) की कार्यवाहक सरकार के रूप में सुधार किया गया है।
मिन आंग हलैंग (Min Aung Hlaing) मार्च 2011 से म्यांमार की रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ (commander-in-chief) भी हैं।
हलैंग ने 2023 तक चुनाव कराने का संकल्प लिया है।
म्यांमार राजधानी » नाएप्यीडॉ (Naypyitaw)
म्यांमार मुद्रा » क्यात (Kyat)
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » मिन आंग हलैंग
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
हाल ही में राज्‍य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्‍त किया गया » मुख्‍तार अब्‍बास
हाल ही में राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of House) के रुप में किसे नियुक्त किया गया » पीयूष गोयल
हाल ही में ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने » दीपक काबरा
हाल ही में नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त करने का आदेश पारित किया » शेर बहादुर देउबा
हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जूरी के रूप में चुना गया » पवन सिंह (पहले भारतीय रेफ़री)
हाल ही में फेसबुक ने किसको भारत में शिकायत अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है » स्पूर्ति प्रिया
हाल ही में इथियोपिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है » अबी अहमद

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book