हाल ही में किस विश्व मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया -

  • 1

    सूरत सिंह माथुर

  • 2

    डिंको सिंह

  • 3

    मान कौर

  • 4

    चंद्रा नायडु

Answer:- 3
Explanation:-

मल्टीपल वर्ल्ड मास्टर्स चैंपियनशिप (Multiple World Masters Championship) गोल्ड मेडलिस्ट और मल्टीपल एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप (multiple Asian Masters Championship) मेडलिस्ट एथलीट 105 वर्षीय मान कौर (Man Kaur) का निधन हो गया।
उन्होंने दौड़ना शुरू किया और 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट (Chandigarh Masters Athletics meet) में अपना पहला पदक जीता, इससे पहले उन्होंने 2011 में नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स मीट (National Masters Athletics meet) में 100 मीटर के साथ-साथ 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
कौर (Kaur) यूएसए में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Masters Athletics Championships) में 100 मीटर और 200 मीटर चैंपियन बनी और उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट भी चुना गया।
लेकिन 2017 में ऑकलैंड (Auckland) में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Masters Athletics Championships) में 100+ वर्ग में 100 मीटर में चैंपियन बनने की उनकी उपलब्धि थी, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में किस विश्व मास्टर्स स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया » मान कौर
हाल ही में नंदू नाटेकर का निधन हो गया, वे संबंधित थे » अर्जुन पुरस्कार विजेता बैडमिंटन
हाल ही किसे मरणोपरांत मोहन बागान रत्न से सम्मानित किया जाएगा » शिवाजी बनर्जी
हाल ही में हॉकी में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया, वे थें » केशव दत्त
हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया » हिमाचल प्रदेश
भारत के किस महान खिलाड़ी का निधन हो गया » मिल्खा सिंह
हाल ही में रघुबीर सिंह का निधन हो गया, वे संबंधित थे »  महावीर चक्र प्राप्तकर्ता ब्रिगेडियर 
हाल ही में स्वतंत्र भारत के पहले ओलम्पियन का निधन हो गया » सूरत सिंह माथुर
हाल ही में एशियाई खेलों के किस स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया » डिंग्को सिंह
हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन हो गया » मॉरीशस
हाल ही में संविधान सभा के अंतिम जीवित सदस्य का निधन हो गया » टी. एम. कालियानन
डेनमार्क के किस पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हो गया » पॉल स्लूटर

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book