केंद्र सरकार ने रणनीतिक विनिवेश के लिए तेल सार्वजनिक उपक्रमों में कितने % FDI की अनुमति दी -

  • 1

    49%

  • 2

    51%

  • 3

    74%

  • 4

    100%

Answer:- 4
Explanation:-

i. 29 जुलाई 2021 को, डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र के लिए FDI (फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट) नीति में एक नया खंड जोड़ा गया है।
ii. खंड के अनुसार, यदि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) के रणनीतिक विनिवेश के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ अनुमोदन प्रदान किया गया है, तो केंद्र सरकार ने तेल रिफाइनरों के लिए स्वचालित मार्ग के तहत 100% FDI की अनुमति दी है।
iii. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सरकार भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का निजीकरण कर रही है और कंपनी में अपनी पूरी 52.98% हिस्सेदारी बेच रही है।
यह खंड निजीकरण में विदेशी निवेश के दायरे का विस्तार करेगा।
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के बारे में →
इसकी स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी और वर्ष 2000 में औद्योगिक विकास विभाग के विलय के साथ इसका पुनर्गठन किया गया था।
विभाग को पहले डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी & प्रमोशन कहा जाता था और जनवरी, 2019 में इसका नाम बदलकर DPIIT कर दिया गया।
मूल मंत्रालय » मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
Study91 Special Current Affairs Fact →
केंद्र सरकार ने रणनीतिक विनिवेश के लिए तेल सार्वजनिक उपक्रमों में कितने % FDI की अनुमति दी » 100%
हाल ही में नागालैंड से 'राजा मिर्चा' की एक खेप, जिसे किंग मिर्च (King Chilli) या भूत जोलोकिया (Bhoot Jolokia) भी कहा जाता है कहाँ निर्यात किया गया » लंदन
हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में एफडीआई सीमा को 49% से बढ़ाकर कितना कर दिया है » 75%
कौन सा देश अपने QR कोड के लिए भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया है » भूटान
हाल ही में जीआई प्रमाणित मदुरै चमेली के फूल का निर्यात कहाँ किया गया » अमेरिका और दुबई को
हाल ही में जीआई प्रमाणित फजली आम का निर्यात कहाँ किया गया » बहरीन
हाल ही में कश्मीर से चेरी की मिश्री किस्म को कहाँ निर्यात किया गया » दुबई
ग्रीन फ्रेट कॉरिडोर-2 की पहली यात्रा कहां से कहां तक शुरू हुई » कोचीन से उत्तरी केरल

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book