मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
PMC बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन ओवरसीज बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मडगांव, गोवा का लाइसेंस इसकी अपर्याप्त पूंजी और अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने की संभावनाओं के कारण रद्द कर दिया।
बैंकिंग विनियमन (BR) अधिनियम, 1949 की धारा 56 में परिभाषित के अनुसार बैंक को ‘बैंकिंग’ व्यवसाय (जमा की स्वीकृति और जमा की चुकौती सहित) करने से भी प्रतिबंधित किया गया है।
RBI ने निर्देशों के विभिन्न नियामक प्रावधानों का पालन न करने के लिए एक्सिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया।
यह RBI द्वारा बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे, वित्तीय समावेशन- बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच – मूल बचत बैंक जमा खाता, धोखाधड़ी – वर्गीकरण और रिपोर्टिंग आदि पर जारी किया जाता है।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के बारे में →
i. RBI की स्थापना 1935 में हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिश पर की गई थी
ii. 1949 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था
iii. RBI का पहला मुख्यालय कोलकाता में स्थित था
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में RBI ने किस बैंक लाइसेंस रद्द कर दिया » मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
हाल ही में चर्चा में रहा बैड बैंक किससे संबंधित है » गैर निष्पादित परिसंपत्तियों को एकत्र करने वाला बैंक
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसके 40वें स्थापना दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित किया » नाबार्ड
केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है » सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक
स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है » 51 वां स्थान
हाल ही में RBI ने किस बैंक के अधिग्रहण को मंजूरी दिया » PMC बैंक
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है » 100% से अधिक
हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक
हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर
हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.00% एवं 3.35%
Post your Comments