हाल ही में कितने टाइगर रिज़र्व को वैश्विक कंजर्वेश अश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS) की मान्यता प्राप्त हुई है -

  • 1

    6 टाइगर रिजर्व

  • 2

    10 टाइगर रिजर्व

  • 3

    14 टाइगर रिजर्व

  • 4

    16 टाइगर रिजर्व

Answer:- 3
Explanation:-

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (MoEF&CC) भूपेंद्र यादव ने घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 (29 जुलाई) के अवसर पर आयोजित आभासी कार्यक्रम के दौरान पूरे भारत में 14 टाइगर रिजर्व को वैश्विक कंजर्वेश अश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS) की मान्यता प्राप्त हुई है।
14 मान्यता प्राप्त बाघ अभयारण्य असम (3), मध्य प्रदेश (2), तमिलनाडु (2), महाराष्ट्र (1), बिहार (1), उत्तर प्रदेश (1), पश्चिम बंगाल (1), केरल (1) और कर्नाटक (1) में स्थित हैं।
उन्होंने रिपोर्ट ‘स्टेटस ऑफ लेपर्ड्स, को-प्रिडेटर्स एंड मेगाहर्बिवोर्स-2018’ और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) के तिमाही न्यूजलेटर ‘STRIPES’ का विशेष संस्करण भी जारी किया।
असम में बाघों की आबादी में वृद्धि →
i. असम की बाघों की आबादी 2018 में 159 से 2021 में बढ़कर 200 हो गई है।
2021 तक के अनुसार, काजीरंगा में 121 बाघ, मानस में 48, ओरंग में 28 और नामेरी टाइगर रिजर्व में 3 बाघ हैं।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) के बारे में →
केंद्रीय मंत्री » भूपेंद्र यादव (राज्य सभा- राजस्थान)
राज्य मंत्री » अश्विनी कुमार चौबे (निर्वाचन क्षेत्र- बक्सर, बिहार)
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में कितने टाइगर रिज़र्व को वैश्विक कंजर्वेश अश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS) की मान्यता प्राप्त हुई है » 14 टाइगर रिजर्व
हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ » स्वीडन
G20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया » नेपल्स
अमेज़ॅन के जंगल की आग जंगल के अवशोषण की तुलना में कितने गुना कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करती है » लगभग तीन गुना
हाल ही के किसने दुनिया का पहला कार्बन बॉर्डर टैक्स प्रस्तावित किया » यूरोपियन यूनियन ने
यूरोपीय संघ ने इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में कितने % की कटौती करने के लिए कानून बनाया » 55% 
हाल ही में दुर्लभ मेलानिस्टिक तेंदुआ कहाँ देखा गया, जिसे ब्लैक पैंथर (Black Panther) के रूप में जाना जाता है » महाराष्ट्र
हाल ही में चर्चा में रहा लेमरू हाथी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है » छत्तीसगढ़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book