हाल ही में BRO ने लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर किस दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई -

  • 1

    काराकोरम दर्रा

  • 2

    उमलिंग-ला दर्रे

  • 3

    नाथूला दर्रा

  • 4

    शिपकिला दर्रा

Answer:- 2
Explanation:-

सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation - BRO) ने पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के उमलिंग-ला दर्रे  (Umlingla Pass) पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण कर उसे काला कर दिया है।
दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
यह माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) के बेस कैंप से भी ऊंचा है।
पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के चुमुर सेक्टर (Chumar sector) के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली यह सड़क अपने आप में उमलिंग-ला दर्रे (Umlingla Pass) से होते हुए 52 किलोमीटर लंबी टरमैक (tarmac) है।
उमलिंग-ला दर्रे (Umlingla Pass) जैसी जगहों पर बुनियादी ढांचे का विकास कठिन और कठिन इलाके और बेहद कम तापमान के कारण मुश्किल है।
सर्दियों में तापमान शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है।
इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन (oxygen) का स्तर सामान्य स्थानों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत कम है।
तिब्बत (Tibet) में उत्तरी आधार 16,900 फीट है, जबकि नेपाल (Nepal) में दक्षिण आधार शिविर 17,598 फीट है।
माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) का शिखर 29,000 फीट से थोड़ा अधिक है।
सड़क का निर्माण सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) की ऊंचाई से काफी ऊपर किया गया है जो कि 17,700 फीट है।
लेह (Leh) में खारदुंग ला दर्रा (Khardung La Pass) 17,582 फीट की ऊंचाई पर है।
इसके साथ ही भारत ने बोलीविया (Bolivia's) के 18,953 फीट की सड़क के रिकॉर्ड को भी बेहतर कर दिया है।
बीआरओ के महानिदेशक » लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी (Rajeev Chaudhary)
बीआरओ मुख्यालय » नई दिल्ली (New Delhi)
बीआरओ की स्थापना » 7 मई 1960
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में BRO ने लद्दाख में 19,300 फीट की ऊंचाई पर किस दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई » उमलिंग-ला दर्रे
कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर कौन बना » भुनेश्वर
भारत का गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने वाला पहला शहर कौन बना » पूरी
हाल ही में IGBC Green Cities Platinum Rating हासिल करने वाला पहला SEZ कौन बना » कांडला
दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने के लिए सनसीप कहाँ तैयार हुआ » इंडोनेशिया
दुनिया का पहला स्वच्छ परमाणु रिएक्टर किस देश द्वारा एक्टिवेट किया जा रहा है » चीन
हाल ही में किसने भारत का  पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण 'AMLEX' बनाया » IIT रोपड़
देश का पहला 'ग्रीन हाइड्रोजन' संयंत्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है » उत्तर प्रदेश
हाल ही में किस स्थान पर बालिका पंचायत की अनूठी पहल शुरू की गई » कुनारिया गांव
हाल ही कौन सा देश डिजिटल भूमि उपयोग डेटा का संग्रह पूरा करने वाला पहला महाद्वीप बन गया है » अफ्रीका
किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े तैरते सौर पैनल फार्मों में से एक का अनावरण किया » सिंगापुर
भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा कहाँ शुरू की जा रही है » नोएडा हवाई अड्डे और फिल्म सिटी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book