हाल ही में वी. एम. कनाडे को किस राज्य का लोकायुक्त चुना गया -

  • 1

    उत्तर प्रदेश

  • 2

    महाराष्ट्र

  • 3

    कर्नाटक

  • 4

    उत्तराखंड

Answer:- 1
Explanation:-

महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सलाह पर, बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी एम कनाडे (V M Kanade) को महाराष्ट्र के नए लोकायुक्त (Lokayukta) के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) लगभग एक साल तक पूर्णकालिक लोकायुक्त के बिना था।
पिछले लोकायुक्त, (सेवानिवृत्त) न्यायमूर्ति एम एल तहलियानी (M L Tahaliyani) ने अगस्त 2020 में अपना कार्यकाल पूरा किया था।
लोकायुक्त के बारे में →
लोकायुक्त (Lokayukta) भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल है।
नागरिक किसी भी सरकारी अधिकारी (government official) या निर्वाचित प्रतिनिधि (elected representative) के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे लोकायुक्त (Lokayukta) को कर सकते हैं, जिन्हें शीघ्र निवारण का काम सौंपा जाता है।
लोकायुक्त (Lokayukta) एक प्रहरी की तरह काम करता है और भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ लड़ने और पारदर्शिता (transparency) लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
लगभग एक साल से लोकायुक्त (Lokayukta) नहीं था और इससे पता चलता है कि सरकार पारदर्शिता (transparency) को प्रोत्साहित करने के लिए उत्सुक नहीं है।
लोकायुक्त पद सरकार पर नजर रखने के लिए महत्वपूर्ण है और 2015 और 2020 के बीच आदमी के लिए एक सहारा बन गया है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में वी. एम. कनाडे को किस राज्य का लोकायुक्त चुना गया » महाराष्ट्र
हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » मिन आंग हलैंग
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
हाल ही में राज्‍य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्‍त किया गया » मुख्‍तार अब्‍बास
हाल ही में राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of House) के रुप में किसे नियुक्त किया गया » पीयूष गोयल
हाल ही में ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने » दीपक काबरा
हाल ही में नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त करने का आदेश पारित किया » शेर बहादुर देउबा
हाल ही में किसे टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जूरी के रूप में चुना गया » पवन सिंह (पहले भारतीय रेफ़री)
हाल ही में फेसबुक ने किसको भारत में शिकायत अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है » स्पूर्ति प्रिया

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book