असम
केरल
गुजरात
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल के तहत अपनी योजनाओं के लिए चार स्कॉच पुरस्कार मिले हैं।
राज्य योजना 'सिलपासथी'-ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल ने प्लेटिनम पुरस्कार जीता, जबकि शहरी क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ऑटो-नवीनीकरण के नामांकन प्रमाणपत्र को स्वर्ण पुरस्कार मिला है।
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार लाइसेंस ऑनलाइन जारी करना और ई-नथिकरण: पंजीकरण, तैयारी और डीड जमा करने की ऑनलाइन प्रणाली ने दो रजत पुरस्कार जीते हैं।
राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पश्चिम बंगाल में व्यापार करने में आसानी देश में सबसे महत्वपूर्ण में से एक बनी रहे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री → ममता बनर्जी, राज्यपाल → जगदीप धनखड़।
Study91 Special Current Affairs Fact →
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पहल के तहत अपनी योजनाओं के लिए 4 स्कॉच (SKOCH) पुरस्कार मिले हैं » पश्चिम बंगाल
हाल ही में सी.आर.राव स्वर्ण पदक पुरस्कार किसे दिया गया » जगदीश भगवती और सी रंगराजन
हाल ही में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार किसने जीता » साइरस पूनावाला
हाल ही में किसे मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA) 2021 का ताज पहनाया गया » वैदेही डोंगरे
हाल ही में प्रसिद्ध महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 का सम्मान किसे दिया गया » आशा भोंसले
हाल ही में किस कलाकार ने प्रतिष्ठित आइजनर (Eisner) पुरस्कार जीता » जॉन पियर्सन व आनंद राधाकृष्णन
टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता » यांग कियान
हाल ही में राष्ट्रीय रजत स्कॉच पुरस्कार किसे दिया गया » कछार जिला
हाल ही में भारत सरकार ने किस पुरस्कारों की शुरुआत किया है » लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार
हाल ही में किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय चित्र पत्रकार की न्यूज़ कवर करते समय अफगानिस्तान में मृत्यु हो गयी » दानिश सिद्दीकी
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस फ़िल्म के निर्देशक ने पाल्मे डी'ओर पुरस्कार जीता » टाइटन
Post your Comments