हाल ही में चर्चा में रहे किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल कैदियों को क्षमा कर सकते हैं -

  • 1

    अनुच्छेद 72

  • 2

    अनुच्छेद 153

  • 3

    अनुच्छेद 155

  • 4

    अनुच्छेद 161

Answer:- 4
Explanation:-

3 अगस्त, 2021 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि राज्य के राज्यपाल मौत की सजा के मामलों सहित कैदियों को क्षमा कर सकते हैं।
राज्यपाल कम से कम 14 साल की जेल की सजा पूरी करने से पहले ही कैदियों को माफ कर सकते हैं।
कोर्ट ने यह भी कहा कि क्षमा करने की राज्यपाल की शक्ति दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 433 ए के तहत दिए गए प्रावधान को ओवरराइड करती है।
कोर्ट ने कहा, अनुच्छेद 161 के तहत कैदी को क्षमा करने की राज्यपाल की संप्रभु शक्ति का प्रयोग वास्तव में राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, न कि राज्यपाल अपने दम पर।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 161 किसी राज्य के राज्यपाल को कानून के खिलाफ किसी भी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी भी व्यक्ति की सजा को माफ करने, राहत देने, राहत देने या सजा देने या निलंबित करने, हटाने या कम करने की शक्ति प्रदान करता है।
धारा 433A के बारे में →
धारा 433 A में कहा गया है कि 14 साल की जेल के बाद ही कैदी की सजा को माफ किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि संहिता की धारा 433-A संविधान के अनुच्छेद 72 या 161 के तहत क्षमादान देने की राष्ट्रपति या राज्यपाल की संवैधानिक शक्ति को प्रभावित नहीं कर सकती है और न ही प्रभावित करती है। ऐसी शक्ति संप्रभु की शक्ति के प्रयोग में है।
हालांकि, राज्यपाल को राज्य सरकार की सहायता और सलाह पर कार्य करना होगा।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना - 26 जनवरी 1950
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति - एनवी रमण।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में चर्चा में रहे किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल कैदियों को क्षमा कर सकते हैं » अनुच्छेद 161
हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने किस स्थान पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी दी » लद्दाख
हाल ही में किस राज्य ने नई ईवी नीति का अनावरण किया » महाराष्ट्र
IT Act 2000 की धारा 66A को निरस्त करने का कारण है » संविधान के अनुच्छेद 19 (भाषण की स्वतंत्रता) और 21 (जीवन का अधिकार) दोनों के विपरीत थी।
हाल ही में किस राज्य द्वारा 2021-30 के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर नई नीति लांच कर रहा है » उत्तर प्रदेश
हाल ही के केंद्र सरकार द्वारा किस विभाग को वित्त मंत्रालय के अधीन लाए जाने का फैसला किया गया » सार्वजनिक उद्यम विभाग
हाल ही में किस राज्य ने विधान परिषद (Legislative Council) बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया » पश्चिम बंगाल
सुप्रीम कोर्ट (SC) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को 31 जुलाई, 2021 तक किस योजना के विस्तार का निर्देश दिया » वन नेशन, वन राशन कार्ड

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book