हाल ही में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) का कौन सा देश सदस्य बन गया है -

  • 1

    श्री लंका

  • 2

    भारत

  • 3

    बांग्लादेश

  • 4

    पाकिस्तान

Answer:- 3
Explanation:-

आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) में अब तक 25 देश और 7 अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हुए हैं।बांग्लादेश CDRI का नया सदस्य बना गया है।
आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन  (CDRI) →
CDRI को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लॉन्च किया था।
यह सतत विकास का समर्थन करने के लिए जलवायु और आपदा जोखिमों के लिए नई और मौजूदा बुनियादी ढांचा प्रणालियों के लचीलेपन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
प्रधानमंत्री ने 23 सितंबर, 2019 को संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान CDRI को लांच किया था।
यह देशों, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, निजी क्षेत्र, बहुपक्षीय विकास बैंकों और शैक्षणिक संस्थानों का एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन है।
इसका प्राथमिक उद्देश्य बुनियादी ढांचे के जोखिम प्रबंधन, वित्तपोषण, मानकों और रिकवरी मैकेनिज्म के क्षेत्र में अनुसंधान और ज्ञान साझा करने को बढ़ावा देना है।
CDRI को पहली बार नरेंद्र मोदी ने 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (Asian Ministerial Conference on Disaster Risk Reduction) के दौरान प्रस्तावित किया था जो विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
CDRI की संकल्पना 2018-19 में आयोजित International Workshop on Disaster Resilient Infrastructure (IWDRI) के पहले और दूसरे संस्करण में की गई थी।
IWDRI का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority – NDMA) द्वारा संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय (UNDRR), विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से किया गया था।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन (CDRI) का कौन सा देश सदस्य बन गया है » बांग्लादेश
ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5वां देश कौन बना » जर्मनी
हाल ही में पावलोफ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ, यह स्थित है » अलास्का
हाल ही में कितने टाइगर रिज़र्व को वैश्विक कंजर्वेश अश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS) की मान्यता प्राप्त हुई है » 14 टाइगर रिजर्व
हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ » स्वीडन
G20 पर्यावरण और ऊर्जा मंत्री की वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया » नेपल्स
अमेज़ॅन के जंगल की आग जंगल के अवशोषण की तुलना में कितने गुना कार्बन डाइऑक्साइड का उत्पादन करती है » लगभग तीन गुना
हाल ही के किसने दुनिया का पहला कार्बन बॉर्डर टैक्स प्रस्तावित किया » यूरोपियन यूनियन ने
यूरोपीय संघ ने इस दशक में ग्लोबल वार्मिंग के कारण गैसों के उत्सर्जन में कितने % की कटौती करने के लिए कानून बनाया » 55%

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book