भारत-चीन सीमा विवाद ले बाद दोनों देशों ने किस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है -

  • 1

    सिक्किम

  • 2

    अरुणांचल

  • 3

    पूर्वी लद्दाख

  • 4

    जम्मू - कश्मीर

Answer:- 3
Explanation:-

भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के गोगरा क्षेत्र में अपने सैनिकों को हटाने पर सहमत हो गए हैं।
दोनों पक्ष क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) बहाल करने पर सहमत हो गए हैं।
15 महीने के स्टैंड-ऑफ के बाद सेना को हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की टुकड़ी अपने-अपने स्थायी ठिकानों पर वापस आ गई।
दोनों पक्षों द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचे और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया है और पारस्परिक रूप से सत्यापित किया गया है।
डिसइंगेजमेंट समझौते के अनुसार, गोगरा में वास्तविक नियंत्रण रेखा का कड़ाई से पालन किया जाएगा और दोनों पक्ष इसका सम्मान करेंगे।
दोनों पक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि यथास्थिति (status quo) में एकतरफा बदलाव न हो।
संघर्ष का क्षेत्र →
भारत और चीन 6 फ्लैशप्वाइंट पर आमने-सामने थे।
6 में से, दोनों पक्षों के सैनिकों ने अब पैंगोंग झील के गलवान तथा उत्तर और दक्षिण तटों सहित 4 फ्लैशप्वाइंट में पीछे हटना शुरू कर दिया है।
हालांकि, देपसांग और हॉट स्प्रिंग्स में गतिरोध अभी भी जारी है।
पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद 5 मई 2020 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा गतिरोध शुरू हुआ।
दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे अपनी तैनाती बढ़ा दी और हजारों सैनिकों को भारी हथियारों के साथ तैनात किया गया।
दोनों पक्षों के पास संवेदनशील क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लगभग 50,000 से 60,000 सैनिक हैं।
वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control – LAC) →
LAC भारतीय-नियंत्रित क्षेत्र को चीनी-नियंत्रित क्षेत्र से अलग करने वाला सीमांकन है।
भारत के अनुसार LAC लगभग 3,488 किमी लंबी है लेकिन चीन के अनुसार यह लगभग 2,000 किमी है।
LAC को तीन सेक्टरों में बांटा गया है →
1. पूर्वी क्षेत्र जो अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम तक फैला है।
2. मध्य क्षेत्र में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है।
3. पश्चिमी क्षेत्र में लद्दाख में शामिल है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
भारत-चीन सीमा विवाद ले बाद दोनों देशों ने किस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है » पूर्वी लद्दाख
हाल ही में किन देशों के मध्य 12वें दौर की सैन्य स्तरीय वार्ता आयोजित की गयी » भारत - चीन
भारत-रूस के मध्य कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित होगा » एक्सर्साइज़ इंद्र 2021
हाल ही में त्रिपक्षीय टेबलटॉप अभ्यास "TTX-2021" में भाग लिया » भारत, श्रीलंका व मालदीव
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
DRDO ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसका नाम है » अग्नि पी
DRDO ने किस रॉकेट का सफल परीक्षण किया » पिनाका रॉकेट
भारत के किस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को 2022 में कमीशन किया जायेगा » INS विक्रांत 
हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस नौसेना के साथ अदन की खाड़ी में पहला (EUNAVFOR) अभ्यास किया » यूरोपीय संघ
हाल ही में भारत और अमेरिका के मध्य कौन सा अभ्यास किया गया » पैसेज अभ्यास

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book