हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चुना गया -

  • 1

    मोमीजी निशिया

  • 2

    नंगगोम बाला देवी

  • 3

    सिरिशा बंदला

  • 4

    धृति बनर्जी

Answer:- 4
Explanation:-

भारत सरकार ने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India – ZSI) के नए निदेशक के रूप में डॉ. धृति बनर्जी (Dhriti Banerjee) की नियुक्ति को मंजूरी दी।
धृति बनर्जी एक वैज्ञानिक हैं। वह जूगोग्राफी, टैक्सोनॉमी, मॉर्फोलॉजी और मॉलिक्यूलर सिस्टमैटिक्स में रिसर्च कर रही थीं।
वह एक हफ्ते में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का कार्यभार संभाल लेंगी।
उन्होंने 2012 से ZSI के डिजिटल अनुक्रम सूचना परियोजना (Digital Sequence Information Project) के समन्वयक के रूप में काम किया है।
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India – ZSI) →
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना जुलाई, 1916 में हुई थी। इसका मुख्यालय कोलकाता में है।
इसमें 16 क्षेत्रीय केंद्र शामिल हैं और यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करता है।
इसे प्राणी अनुसंधान में प्रमुख भारतीय संगठन के रूप में स्थापित किया गया था।
यह भारत में जीवों के सर्वेक्षण, अन्वेषण और अनुसंधान का अध्ययन का कार्य करता है।
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का इतिहास बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी के दिनों से शुरू होता है जिसकी स्थापना 15 जनवरी, 1784 को सर विलियम जोन्स ने की थी।
एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल भारतीय संग्रहालय (1875), भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) के साथ-साथ भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (Geological Survey of India) की मातृ संस्था थी। ZSI की स्थापना सर विलियम जोन्स के सपने की पूर्ति थी।
एशियाटिक सोसाइटी ने 1796 से प्राणी और भूवैज्ञानिक नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया था।
ZSI ने महिलाओं को काम पर रखना कब शुरू किया?
ZSI ने 1949 में महिला वैज्ञानिकों को काम पर रखना शुरू किया।
मीरा मनसुखानी ZSI की पहली महिला कर्मचारी थीं।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चुना गया » धृति बनर्जी
हाल ही में वी. एम. कनाडे को किस राज्य का लोकायुक्त चुना गया » महाराष्ट्र
हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » मिन आंग हलैंग
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
हाल ही में राज्‍य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्‍त किया गया » मुख्‍तार अब्‍बास
हाल ही में राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of House) के रुप में किसे नियुक्त किया गया » पीयूष गोयल
हाल ही में ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने » दीपक काबरा
हाल ही में नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिनों के भीतर नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त करने का आदेश पारित किया » शेर बहादुर देउबा

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book