सहकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
कौशल विकास मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने 'पीएम-दक्ष' नाम से एक पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का अनावरण किया है, जिसका उद्देश्य कौशल विकास योजनाओं को लक्षित समूहों के लिए सुलभ बनाना है।
प्रधानमंत्री दक्ष का मतलब प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल संपन्न हितग्राही योजना है।
मंच को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के सहयोग से विकसित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा गठित क्षेत्र कौशल परिषदों और अन्य विश्वसनीय संस्थानों के माध्यम से कार्यान्वित किए जाएंगे।
पीएम दक्ष की विशेषताएं →
पीएम दक्ष के माध्यम से, लक्षित समूहों के युवा अपने आस-पास हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आसानी से कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में पीएम-दक्ष नाम से एक पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
ग्रामीणों को स्वच्छ जल के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए किसने 'पानी माह' या जल माह शुरू किया है » लद्दाख
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी पहली वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए नई पहल की शुरुआत की » नेशनल एजुकेशन पालिसी
हाल ही में भारत सरकार ने कितने नए सामरिक तेल भंडारों (Strategic Oil Reserves) को मंजूरी दी » 2 भंडारगृह
हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘कृषिकर्ण’ परियोजना (Krishikarna Project) क्या है » केरल
हाल ही में किस राज्य की पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु 'पिंक प्रोटेक्शन' प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया » केरल
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » नरेंद्र मोदी
हाल ही में किस राज्य द्वारा 'देवारण्य' योजना की शुरुआत की गई » मध्यप्रदेश
हाल ही में बांस औद्योगिक पार्क का शिलान्यास कहाँ किया गया » असम
हाल ही में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान किसके द्वारा लांच किया गया » अमित शाह
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज की स्थापना कहां की जा रही है » नोएडा
Post your Comments