नाबार्ड
सिडबी
एस. बी. आई.
आई.आर.डी.ए.
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने कम आय वाले समूहों के उद्यमियों को ऋण की सुविधा के लिए एक ऐप-आधारित डिजिटल-ऋण मंच 'डिजिटल प्रयास' का अनावरण किया है।
इसका उद्देश्य दिन के अंत तक ऋण स्वीकृत करना है।
यह मंच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रचार, वित्तपोषण और विकास में लगा हुआ है।
शहरी क्षेत्र के लोगों को पूरा करने के लिए, सिडबी ने ई-बाइक और ई-वैन की खरीद के लिए अपने वितरण भागीदारों को ऋण प्रदान करने के लिए बिगबास्केट के साथ करार किया है।
सिडबी-बिगबास्केट पहल डिजिटल फुटप्रिंट तैयार करेगी जो उधारकर्ता के परिवार के सदस्यों को अपने स्वयं के सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करेगी।
सिडबी को अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए और अधिक भागीदार संस्थानों के साथ ऐसी ही व्यवस्था करनी चाहिए।
सिडबी के सीएमडी » एस रमन
सिडबी की स्थापना » 2 अप्रैल 1990
सिडबी मुख्यालय » लखनऊ, उत्तर प्रदेश
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में किसके द्वारा डिजिटल प्रयास उधार मंच का अनावरण किया गया » सिडबी
हाल ही में RBI ने किस बैंक लाइसेंस रद्द कर दिया » मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
हाल ही में चर्चा में रहा बैड बैंक किससे संबंधित है » गैर निष्पादित परिसंपत्तियों को एकत्र करने वाला बैंक
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसके 40वें स्थापना दिवस पर एक वेबिनार को संबोधित किया » नाबार्ड
केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है » सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक
स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है » 51 वां स्थान
हाल ही में RBI ने किस बैंक के अधिग्रहण को मंजूरी दिया » PMC बैंक
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है » 100% से अधिक
हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक
हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर
Post your Comments