नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है -

  • 1

    117

  • 2

    120

  • 3

    122

  • 4

    135

Answer:- 3
Explanation:-

लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक 2020 में भारत 122वें स्थान पर है।
सबसे ऊपर सिंगापुर है उसके बाद स्लोवेनिया, नॉर्वे, माल्टा और डेनमार्क है।
चाड, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, दक्षिण सूडान, अफगानिस्तान और नाइजर क्रमशः अंतिम स्थान पर रहे।
युवा विकास की त्रैवार्षिक रैंकिंग ने भारत को 2010 और 2018 के बीच सूचकांक में अफगानिस्तान और रूस के साथ शीर्ष पांच में शामिल किया, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उनके स्कोर में औसतन 15.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
Study91 Special Current Affairs Fact →
नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है » 122
हाल ही में जारी फॉर्च्यून 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई » 7 कंपनियों ने
हाल ही में किस भारतीय शहर को QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2022 में स्थान दिया गया है » मुम्बई और बंगलौर
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय शहर के रूप में किसे चुना गया » इंदौर
सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2021 को हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था » संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग
ऑक्सफैम के Hunger Virus Multiplies Report के अनुसार हर मिनट तीव्र भूख से कितने लोगों की मौत होने की संभावना बताई गई है » 11 लोगों की
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है » 20वां

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book