कौन सा मंत्रालय मंत्रालय देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी करेगा -

  • 1

    आईटी मंत्रालय

  • 2

    कौशल विकास मंत्रालय

  • 3

    सहकारिता मंत्रालय

  • 4

    विज्ञान प्रद्योगिकी मंत्रालय

Answer:- 1
Explanation:-

भारत इस साल 20 अक्टूबर से देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी करेगा।
इस वर्ष की बैठक का विषय डिजिटल इंडिया के लिए समावेशी इंटरनेट है।
इस घोषणा के साथ, संयुक्त राष्ट्र-आधारित फोरम का भारतीय अध्याय यानी इंटरनेट गवर्नेंस फोरम शुरू हो गया है।
यह इंटरनेट से संबंधित सार्वजनिक नीति के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विभिन्न समूहों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाने के लिए एक इंटरनेट शासन नीति चर्चा मंच है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 के समन्वय समिति के अध्यक्ष, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने भारत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम - 2021 के शुभारंभ की घोषणा की।
Study91 Special Current Affairs Fact →
कौन सा मंत्रालय मंत्रालय देश में पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी करेगा » आईटी मंत्रालय
हाल ही में किसने कृषि-स्वचालित मौसम स्टेशनों की स्थापना का कार्य शुरू किया » भारतीय मौसम विभाग
हाल ही में इंटेल ने किसके सहयोग से 'एआई फॉर ऑल' पहल शुरू किया » CBSE
हाल ही चर्चा में रहे नए नासा के नए अंतरिक्ष यान का क्या नाम है » NEA Scout
Google Cloud ने भारत में दूसरा 'Cloud Region' कहाँ लॉन्च किया » दिल्ली
अमेरिका ने मानव अंतरिक्ष यात्रा के लिए किसे मंजूरी दी » ब्लू ओरिजिन
गूगल दुनिया के किन देशों को जोड़कर सबसे लंबी समुद्री केबल लाइन बनाने जा रहा है » अमेरिका, ब्राजील, अर्जेंटीना और उरुग्वे
लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए किसने "I-Familia" लॉन्च किया » INTERPOL
हाल ही में किस राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी (EV सिटी) विकसित किया जा रहा है » केवड़िया, गुजरात
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किस सूक्ष्मजीव को फाल्कन 9 रॉकेट से भेजा गया » बॉबटेल स्क्विड (यूप्रीम्ना स्कोलोप्स) और टार्डिग्रेड्स (वाटर बियर)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book