बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए आरबीआई ने किसे नियुक्त किया -

  • 1

    अक्षय कुमार

  • 2

    नीरज चोपड़ा

  • 3

    अमिताभ बच्चन

  • 4

    मारियप्पन थांगवेलु

Answer:- 2
Explanation:-

डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों को आगाह करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक जन जागरूकता अभियान शुरू किया है।
नए अभियान के लिए आरबीआई ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अनुबंधित किया है।
केंद्रीय बैंक ने लोगों से थोड़ा सतर्क रहने को कहा है क्योंकि ऐसा करने से उन्हें काफी परेशानियों से बचाया जा सकता है।
थोड़ी सी सावधानी बहुत सारी मुसीबतों को दूर कर देती है।
अभियान में चोपड़ा ने उपयोगकर्ताओं से ओटीपी, सीवीवी नंबर और एटीएम पिन जैसे विवरण किसी के सामने प्रकट नहीं करने का आग्रह किया है।
उपयोगकर्ताओं को अपने ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड और पिन नंबर को बार-बार बदलते रहना चाहिए और एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और/या प्रीपेड कार्ड खो जाने या चोरी होने पर तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए।
Study91 Special Current Affairs Fact →
बैंकिंग धोखाधड़ी जागरूकता अभियान के लिए आरबीआई ने किसे नियुक्त किया » नीरज चोपड़ा
हाल ही में किस कैबिनेट सचिव के कार्यकाल को 1 साल का सेवा विस्तार दिया गया » राजीव गौबा
हाल ही में भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (Zoological Survey of India) की पहली महिला निदेशक के रूप में किसे चुना गया » धृति बनर्जी
हाल ही में वी. एम. कनाडे को किस राज्य का लोकायुक्त चुना गया » महाराष्ट्र
हाल ही में म्यांमार के सैन्य प्रमुख को अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया » मिन आंग हलैंग
हाल ही में लेखा महानियंत्रक के लिए कार्यभार किसने संभाला » दीपक दास
अबू धाबी अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ADCCI) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया » एम ए यूसुफ अली
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र कर समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है » रश्मि रंजन दास
हाल ही में राज्‍य सभा में सदन का उपनेता किसे नियुक्‍त किया गया » मुख्‍तार अब्‍बास
हाल ही में राज्यसभा में सदन के नेता (Leader of House) के रुप में किसे नियुक्त किया गया » पीयूष गोयल
हाल ही में ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज कौन बने » दीपक काबरा

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book