4 हवाई अड्डे
6 हवाई अड्डे
8 हवाई अड्डे
14 हवाई अड्डे
नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2021 स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में दुनिया के शीर्ष 50 सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में जगह मिली है।
दिल्ली हवाई अड्डे ने अपनी समग्र रैंकिंग में पांच स्थानों का सुधार किया है।
2020 में इसे 50वें स्थान पर रखा गया था।
इसके साथ, यह शीर्ष 50 की सूची में शामिल होने वाला पहला भारतीय हवाई अड्डा भी बन गया है।
दोहा, कतर में हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को "दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे" का नाम दिया गया है।
सूची में अन्य भारतीय हवाई अड्डे हैं →
हैदराबाद » 64 (2020 में 71वें स्थान पर)
मुंबई » 65 (2020 में 52वें स्थान पर)
बेंगलुरु » 71 (2020 में 68वें स्थान पर)
दुनिया के शीर्ष पांच हवाई अड्डे →
दोहा, कतर में हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
टोक्यो में हनेदा हवाई अड्डा
सिंगापुर में चंगी हवाई अड्डा
इंचेयन, दक्षिण कोरिया में इंचेयन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
टोक्यो में नरिता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Study91 Special Current Affairs Fact →
स्काईट्रैक्स की शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में कितने भारतीय हवाई अड्डे शामिल किये गए » 4 हवाई अड्डे
नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है » 122
हाल ही में जारी फॉर्च्यून 2021 ग्लोबल 500 लिस्ट में कितनी भारतीय कंपनियों ने अपनी जगह बनाई » 7 कंपनियों ने
हाल ही में किस भारतीय शहर को QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2022 में स्थान दिया गया है » मुम्बई और बंगलौर
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम में एकमात्र भारतीय शहर के रूप में किसे चुना गया » इंदौर
सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 2021 को हाल ही में किसके द्वारा प्रकाशित किया गया था » संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग
ऑक्सफैम के Hunger Virus Multiplies Report के अनुसार हर मिनट तीव्र भूख से कितने लोगों की मौत होने की संभावना बताई गई है » 11 लोगों की
हाल ही में अमेरिका ने कितने देशों को बाल सैनिकों को भर्ती करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है » पाकिस्तान सहित 14 अन्य
Post your Comments